खबर का असर: नया भारत के खबर का असर...श्री रायपुर सीमेंट संयंत्र के अधिकारियों ने किया मजदूर संघ के साथ बैठक.....केंद्रीय उप मुख्य श्रम आयुक्त रायपुर में रखी गई है त्रिपक्षीय मीटिंग




The office bearers of Shri Raipur Cement Plant held a meeting with the trade union.A tripartite meeting has been held in the Central Deputy Chief Labor Commissioner, Raipur.
ख़बर का असर:संयंत्र के अधिकारियों ने ली दो-पक्षीय बैठक,19 अप्रैल तक हड़ताल स्थगित
बलौदाबाजार(देवेश साहू):- श्री रायपुर सीमेंट संयंत्र shree raipur cement plant में 15 अप्रैल से सीमेंट सयंत्र मे अपनी सेवाएं दे रहे स्थानीय मजदूरों के संगठन ने ठेकेदारी प्रथा, सीमेंट मजदूर वेज बोर्ड लागू करने एवं बोनस की माँग को लेकर काम बंद हड़ताल पर जाने की तैयारी कर ली थी जिसे नया भारत ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था जिसके बाद सीमेंट संयंत्र के अधिकारियों ने खबर पर संज्ञान लेते हुए मजदूर संघ के साथ गुरुवार को दो पक्षीय बैठक किया।
विदित हो कि श्री रायपुर सीमेंट मजदूर संघ (इंटक) ने पूर्व में भी अपनी मांगों को लेकर अधिकारीयों से मिलकर बैठक करने की कोशिश की थी लेकिन संयंत्र के अधिकारी मजदूर संघ के साथ बैठक कर उनकी मांगों को सुनने को तैयार ही नही थे। मजदूर संघ की मांगों व समस्याओं को लेकर नया भारत ने प्रमुखता से खबर प्रकाशित किया था जिसके बाद मजदूर संघ की, अधिकारियों के साथ दो पक्षीय बैठक हुई व संयंत्र के अधिकारियों व मजदूर संघ के अध्यक्ष दिलीप कुमार वर्मा व चिंतामणि डोंगरे ने अपना-अपना पक्ष रखा।
मांगे पूरी नहीं हुई तो पुनः 20 अप्रैल से हड़ताल
मुख्य श्रम आयुक्त(केंद्रीय) भारत सरकार निर्देश के अनुसार श्री सीमेंट के मैनेजमेंट के मध्य द्विपक्षीय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में यूनियन की प्रमुख मांगो जैसे कार्य श्रमिको को सीमेंट वेज बोर्ड के अनुसार सुविधा व वेतन,वर्ष 2020-2021 का बोनस तथा पेकिंग प्लांट में कार्यरत श्रमिको को 26 हाजरी मुद्दों पर यूनियन की प्रीतिनिधि एवं मैनेजमेंट की प्रीतिनिधि ने अपने-अपने विचार प्रस्तुत किये।प्रबन्धन ने पेकिंग प्लांट में कार्यरत श्रमिको को 26 हाजरी देने की सहमति प्रदान की गई।
बोनस व सीमेंट वेज बोर्ड के अनुसार सुविधा देने के लिए संयंत्र अपने वरिष्ठ एवं सक्षम अधिकारी की मौजूदगी मे विचार विमर्श करने के लिये 18 अप्रेल 2022 को पुनः बैठक का आयोजन किया जाएगा इस संबंध में दिनांक 19 अपैल 2022 को उप मुख्य श्रम-आयुक्त(केंद्रीय)Deputy Chief Labor Commissioner (Central) रायपुर में पुनः त्रिपक्षीय मीटिंग रखी गयी है। जिसके चलते यूनियन ने यह निर्णय लिया है कि दिनांक 15 अपैल 2022 को प्रस्तावित अनिश्चित कालीन हड़ताल को दिनांक 19 अप्रैल 2022 तक स्थगित किया गया है। अगर 19 अप्रैल 2022 तक मांगे पूरी नही होती है तो मजदूर संघ पुनः 20 अप्रैल से अनिश्चित कालीन हड़ताल के लिए बाध्य होंगे।