CG- नाबालिग से गैंगरेप: सब्जी तोड़ने गई लड़की के साथ सामुहिक दुष्कर्म.... अश्लील VIDEO बनाकर दी वायरल करने की धमकी.... फिर जो हुआ.... गैंगरेप मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार......




बलौदाबाजार। सरसीवां गैंगरेप की घटना में शामिल 03 आरोपियों को एफआईआर होने के 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों द्वारा पीडित नाबालिक का विडियो बनाकर, घटना की जानकारी किसी को देने पर वायरल करने की धमकी दिया गया। घटना में शामिल एक आरोपी को जिला जशपुर के कांसाबेल से गिरफ्तार किया गया है। 16 साल की लड़की टिकरा में फल्ली तोडने गई थी। जोगीडबरी तालाब के पास आरोपी आनंद बंजारे, दिनेश खटकर व चंद्राज खूंटे तीनों ने मिलकर 16 साल की लड़की के सांथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाकर बलात्कार किया।
आरोपियों द्वारा इस घटना का अपने मोबाइल द्वारा वीडियो भी बना लिया गया तथा घटना की जानकारी किसी को देने पर इस विडियोें को वायरल करने की घमकी भी दिये। कि रिपोर्ट पर संबंधित आरोपियों के विरूद्ध थाना सरसीवां में अपराध क्र. 282/2021 धारा 376डी,506, भादवि, 04,06 पाक्सो एक्ट पंजीबद्ध किया गया। सरसीवां में हुये इस गंभीर घटना में त्वरित कार्यवाही करते हुये पीडि़त महिला को न्याय दिलाने हेतु तथा प्रकरण में शामिल सभी आरोपियों को तत्काल हिरासत में लिया गया।
प्रकरण में शामिल दो आरोपियों 01. आनंद बंजारे पिता श्रीराम बंजारे उम्रं 19 साल निवासी ग्राम घरघोड़ा थाना घरघोड़ा जिला रायगढ़ हाल ग्राम पण्डरीपाली थाना सरसीवां 02. चंद्राज खूंटे पिता खीकराम उम्र 22 साल निवासी ग्राम पण्डरीपाली को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया। परंतु प्रकरण का एक अन्य आरोपी दिनेश खटकर अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर था। इस आरोपी के भागने एवं छिपने के संभावित ठिकाने के संबंध में सायबर सेल की टेक्निकल टीम द्वारा जानकारी जुटाया गया, जिसमें आरोपी के जशपुर कांसाबेल की ओर भागने का पता चला।
पुलिस की एक टीम को पीताम्बर पटेल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में तत्काल वहां रवाना किया गया। पुलिस ने त्वरित कार्यवाही कर जशपुर कांसाबेल से तीसरे आरोपी दिनेश पिता बरातू खटकर उम्र 23 साल निवासी ग्राम पण्डरीपाली थाना सरसीवां को गिरफ्तार किया गया। आरोपी दिनेश खटकर से घटना के समय बनाया विडियो बनाने में प्रयुक्त मोबइल को विधिवत जप्त किया गया। प्रकरण में तीनों आरोपियों की विधिवत गिरफ्तारी कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड में माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।