CG- एग्जाम BIG NEWS: कॉलेजों के बाद स्कूलों में भी ऑनलाइन एग्जाम की डिमांड.... शिक्षा विभाग ने कही ये बड़ी बात......
9th 11th exams conducted locally schools no online exam required




..
रायपुर 30 मार्च 2022। शिक्षा विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार 9वीं और 11वीं कक्षा के विद्यार्थियों की परीक्षाएं लिया जाना बाकी है। उक्त दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं स्कूलों द्वारा स्थानीय स्तर पर ली जाती है, उसमें ऑनलाइन की आवश्यकता नहीं है।
राज्य में कक्षा पहली से 8वीं कक्षा तक स्कूल शिक्षा विभाग में परीक्षा नहीं होती और किसी बच्चे को कोई कक्षा रिपीट नही करनी होती है। कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड द्वारा ली जा चुकी हैं। कक्षा 9 एवं 11 की परीक्षा स्थानीय स्तर पर स्कूलों द्वारा ही ली जाती है, उसमे ऑन लाइन की आवश्यकता नही है। बहुत से बच्चों के पास ऑन लाइन के लिए डिवाइस और नेट की सुविधा नहीं है। केवल 9वीं और 11वीं कक्षा की परीक्षाएं बची है। वह स्कूलों द्वारा अपनी व्यवस्था कर की जाएगी, उसमे कुछ भी केंद्रीकृत नही है।