3 पुलिसकर्मी बर्खास्त: ब्लैकमेलिंग करने वाले हनीट्रैप गैंग के तीन पुलिसकर्मी बर्खास्त.... महिला के साथ मिलकर लोगों को करते थे ब्लैकमेल.... फिर हुआ ये.... गैंग के मुखिया निलंबित SI पर DIG करेंगे कार्रवाई.....

3 पुलिसकर्मी बर्खास्त: ब्लैकमेलिंग करने वाले हनीट्रैप गैंग के तीन पुलिसकर्मी बर्खास्त.... महिला के साथ मिलकर लोगों को करते थे ब्लैकमेल.... फिर हुआ ये.... गैंग के मुखिया निलंबित SI पर DIG करेंगे कार्रवाई.....


होशंगाबाद। ब्लैकमेलिंग करने वाले हनीट्रैप गैंग के तीन पुलिसकर्मियों को बर्खास्त कर दिया गया है। गैंग के मुखिया निलंबित एसआई जय नलवाया पर कार्रवाई डीआईजी करेंगे। पुलिसकर्मियों पर सुनीता ठाकुर नाम की महिला के साथ मिलकर लोगों को ब्लैकमेल करने का आरोप लगा है। एसपी संतोष सिंह गौर ने महिला प्रधान आरक्षक ज्योति मांझी, आरक्षक मनोज वर्मा और आरक्षक तारा चंद जाटव को बर्खाश्त किया है।

 


कोतवाली थाने में पदस्थ एसआई जय नलवाया, प्रधानआरक्षक ज्योति मांझी, आरक्षक मनोज वर्मा और ताराचंद जाटव मंडीदीप की महिला सुनीता ठाकुर के साथ मिलकर शहर के युवा व अधेड़ उम्र के लोगों का वीडियो, फोटो खिंचकर रूपए के लिए ब्लैकमेल करते थे। महिला व पुलिस कर्मी पीड़ितों को झूठे केस में धमकी देने के नाम पर रूपए मांगते थे। महिला व पुलिस कर्मियों का हनीट्रैप गैंग सवा साल से चला रहे थे।

 

 रुपए के लेनदेन में गड़बड़ी होने से महिला सुनीता ठाकुर की गैंग से अनबन हो गई। उसी ने होशंगाबाद एसपी से एसआई नलवाया, प्रधानआरक्षक ज्योति मांझी, आरक्षक मनोज वर्मा की शिकायत की। उन्होंने तीनों पुलिसकर्मियों पर महिला के नाम से रूपए मांगने की शिकायत की। महिला के शिकयती आवेदन की कोतवाली थाने की एसआई श्रद्धा राजपूत ने जांच की। 

 

जांच में महिला और पुलिसकर्मियों के बीच गैंग बनाकर लोगों से ब्लैकमेलिंग की जानकारी मिलने के बाद एसपी संतोष सिंह गौर ने महिला सेल प्रभारी डीएसपी आशुतोष पटेल जांच दी। डीएसपी पटेल ने जांच प्रतिवेदन तीन दिन पहले एसपी को सौंपा पुलिसकर्मियों ने नोटिस के जवाब दिए। 

 

एएसपी अवधेश प्रताप सिंह ने बताया एसपी ने महिला प्रधानआरक्षक ज्योति मांझी, आरक्षक मनोज वर्मा, ताराचंद जाटव को निलंबित किया। एसआई जय नलवाया पर कड़ी कार्रवाई का कार्यक्षेत्र एसपी के अंतर्गत नहीं आता है। इसलिए एसआई पर कार्रवाई के लिए जांच प्रतिवेदन डीआईजी होशंगाबाद को भेजा गया है।