Petrol-Diesel Price Today: आपके शहर में बदल गए पेट्रोल-डीजल के दाम.... क्या कल से लगेगा महंगाई का झटका?.... पेट्रोल-डीजल के दाम में 25 रुपये प्रति लीटर तक हो सकता इजाफा.... जानें आज का ताजा रेट......
Petrol-Diesel Price Today Petrol and diesel prices changed in your city Today latest rate




Petrol-Diesel Price Today: सरकारी तेल कंपनियों ने कई शहरों में पेट्रोल-डीजल कीमतों में बदलाव किया है। तेल कंपनियों ने आज लखनऊ, गुरुग्राम, जयपुर जैसी राज्यों की राजधानियों में तेल कीमतें बदलीं हैं। इसमें गुरुग्राम और लखनऊ में जहां पेट्रोल-डीजल कीमतें बढ़ गईं हैं, वहीं नोएडा में दाम सस्ता हुआ है।Petrol-Diesel Price Today हालांकि, करीब चार महीने से दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता जैसे महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर बने हुए हैं। बावजूद इसके मुंबई में अब भी पेट्रोल की कीमत सबसे ज्यादा 110 रुपये प्रति लीटर के आसपास है।Petrol-Diesel Price Today
ऐसे पता कर सकते हैं आज के ताजा रेट
Petrol-Diesel Price Todayपेट्रोल डीजल का रोज का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर SMS भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं।Petrol-Diesel Price Today
चारों महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
– दिल्ली पेट्रोल 95.41 रुपये और डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर
– मुंबई पेट्रोल 109.98 रुपये और डीजल 94.14 रुपये प्रति लीटरPetrol-Diesel Price Today
– चेन्नई पेट्रोल 101.40 रुपये और डीजल 91.43 रुपये प्रति लीटर
– कोलकाता पेट्रोल 104.67 रुपये और डीजल 89.79 रुपये प्रति लीटर
इन शहरों में हुए फेरबदल
– गुरुग्राम पेट्रोल 95.72 रुपये और डीजल 86.93 रुपये प्रति लीटर
– नोएडा पेट्रोल 95.36 रुपये और डीजल 86.87 रुपये प्रति लीटर
– जयपुर पेट्रोल 106.73 रुपये और डीजल 90.40 रुपये प्रति लीटर
– लखनऊ पेट्रोल 95.33 रुपये और डीजल 86.85 रुपये प्रति लीटर
क्या कल से लगेगा महंगाई का झटका?
8 मार्च 2022 से आम लोगों की जेब पर डाका डलने वाला है। क्योंकि 8 मार्च के बाद से पेट्रोल डीजल के दामों में आग लगने वाली है। क्योंकि 8 मार्च से पेट्रोल डीजल के दामों में 25 रुपये प्रति लीटर तक जा इजाफा हो सकता है। वो इसलिए क्योंकि रुस और यूक्रेन युद्ध के चलते अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम 14 साल के उच्चतम स्तर पर जा पहुंचा है। पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों के तहत आखिरी दौर का मतदान 7 मार्च को खत्म होने जा रहा है। जिसके बाद सरकारी सरकारी तेल कंपनियों को पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ाने की हरी झंडी दे देगी जिसके बाद तेल कंपनियों दाम बढ़ाना शुरू कर देंगी। Petrol-Diesel Price Today
कितना महंगा होगा पेट्रोल डीजल
अनुमान है कि मंगलवार 8 मार्च से पेट्रोल डीजल के दाम फिर से हर रोज दैनिक आधार पर बढ़ सकती हैं। कच्चे तेल के दामों में हर एक डॉलर की बढ़ोतरी होने पर सरकारी तेल कंपनियां पेट्रोल डीजल के दामों में 40 पैसे प्रति लीटर तक बढ़ाती हैं। Petrol-Diesel Price Todayएक दिसंबर 2021 को 68 डॉलर प्रति बैरल के न्यूनत्तम स्तर तक छूने के बाद से कच्चा तेल अब 139 डॉलर प्रति बैरल पर आ चुका है। यानि 69 डॉलर प्रति बैरल से ज्यादा कच्चा तेल पिछले करीब 97 दिनों में महंगा हो चुका है। 5 डॉलर तक कच्चे तेल के दामों में बढ़ोतरी के बाद 2 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल डीजल महंगा होता है। Petrol-Diesel Price Today
अगर रुपये के मुकाबले डॉलर में आई कमजोरी को भी जोड़ ले तो इस हिसाब से सरकारी तेल कंपनियों को अपने नुकसान की भरपाई करने की पेट्रोल डीजल के दामों को करीब 25 रुपये प्रति लीटर तक कम से कम बढ़ाने होंगे। साफ है कच्चे तेल के दामों में ये इजाफा भारतीयों को सबसे ज्यादा परेशान करने वाला है। जो खपत के लिए आयात पर निर्भर है। भारत अपने ईंधन खपत का 80 फीसदी आयात करता है। Petrol-Diesel Price Today