बसदेई के सप्ताहिक बाजार में लगाई गई सूचना शिविर सह छायाचित्र प्रदर्शनी बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक देखने बड़ी संख्या में पहुंचे लोग




सूरजपुर - जिले के सूरजपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत बसदेई के सप्ताहिक हॉट-बाजार में आज रविवार को छाया प्रदर्शनी सह सूचना शिविर का आयोजन किया गया। हाट-बाजार करने आए ग्रामीण महिलाओं और पुरुषों तथा बच्चों ने जनसंपर्क विभाग द्वारा लगाई गई राज्य सरकार की उपलब्धियों पर आधारित फ़ोटो प्रदर्शनी का अवलोकन किया।
इस प्रदर्शनी शिविर में ग्रामीणों को मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में विभिन्न विभागों के माध्यम से चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं और कार्यक्रमों की विस्तार से जानकारी दी गई। कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह के निर्देश पर जिले के 10 बड़े सप्ताहिक हॉट-बाजारों में आयोजित किए जा रहे जनसंपर्क विभाग द्वारा फोटो प्रदर्शनी सह सूचना शिविर के माध्यम से शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुंचाई जा रही है। छत्तीसगढ़ शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं और उपलब्धियों पर आधारित पांचवा दिन सूचना शिविर सह छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजन सूरजपुर विकासखण्ड के ग्राम पंचायत बसदेई बाजार में किया गया। छायाचित्र प्रदर्शनी में शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं और उपलब्धियों पर आधारित जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रकाशित मासिक पत्रिका जनमन, सहित अन्य प्रचार समाग्रियों का निःशुल्क वितरण किया जा रहा है, जिसे नागरिको ने हाथो-हाथ लिया। इसी तरह जनकल्याणकारी योजनाओं और उपलब्धियों पर आधारित छायाचित्र प्रदर्शनी का लोगों द्वारा बड़ी उत्साह के साथ अवलोकन किया गया। इस अवसर पर ऊंचडीह, नेवरा, झाँझी, जूर, रकदा, चोपन, सिरसी, सुन्दरपुर, मसीरा, लोधिमा, खोपा, तेदूपारा, पसला, सरमा, के ग्रामीणों सहित अन्य गणमान्य नागरिकों तथा किसानों ने इस छाया प्रदर्शनी का अवलोकन कर इसकी प्रशंसा की।