शोक संतप्त परिवारों से मिले विधायक जैन...




शोक संतप्त परिवारों से मिले विधायक जैन
परिजनों से मिलकर उन्हें बंधाया ढाँढ़स
जगदलपुर : मंगलवार शाम संसदीय सचिव व जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन शहर के शोक संतप्त परिवारों से मिले। उन्होने परिजनों को ढाँढ़स बंधाया। प्रतापदेव वार्ड निवासी अनूप जैन की माताजी तथा शांतिनगर वार्ड निवासी वरिष्ठ कांग्रेस नेता व एमआइसी सदस्य उदयनाथ जेम्स की चाचीजी पूर्व पार्षद निर्मला जेम्स के निधन की जानकारी ली और परिजनों को दुख सहन करने दिलासा दिया। इस दौरान जैन के साथ परमजीत सिंह जसवाल, गौरनाथ नाग, हेमू उपाध्याय, विजय सिंह व अन्य लोग मौजूद रहे।