ग्रामसभा सशक्तिकरण व ग्राम स्वालंबन से हि गाँवो का विकास सम्भव - मनोज साक्षी...




मनीष सेन
आदिवासी क्षेत्र सुदूर वनांचल मौहाबाहरा मे पारम्परिक रूढ़ीजन्य ग्रामसभा का आयोजन
सिहावा/नगरी :- धमतरी जिला के सुदूर वनांचल ग्राम मौहाबाहरा मे पारम्परिक ग्रामसभा का आयोजन किया गया । जिसमे जिला पंचायत सदस्य धमतरी मनोज साक्षी ने वन अधिकार कानून और पेशा कानून सह पांचवी अनुसूची व ग्राम स्वालंबन के बारे मे विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुआ कहा की वनांचल मे वन अधिकारों को लेना ग्रामीणों का जागरूक होने का परिचायक है इस प्रकार ग्रामीणों मे समुदायिक सहभागिता से ग्राम मे होने वाले ग्राम - सभा सशक्त होंगे व ग्रामसभा स्वनिर्णय लेने मे सक्षम होंगे आज मौहाबाहरा के ग्रामीण ग्राम सभा के उदेश्यो को समझकर ग्राम सभा आहूत किया और ग्राम सभा मे वन संसाधन के अधिकार को लेने के लिए सर्व सम्मति से दावा प्रस्तुत किया गया जिसमे ग्रामीणों की जागरूकता दिखी । इस प्रकार के आयोजन श्री साक्षी जी के द्वारा लगातार अपने क्षेत्रों मे किया जा रह है । जिसका लक्षित परिणाम सीतानदी - उदंती टाईगर रिजर्व व समान्य वन - मंडल के क्षेत्रों मे देखने को मिल रह है ,अब तक धमतरी जिले के वन्नांचल क्षेत्रों मे 100 से अधिक वन संसाधन प्राप्त कर चुके है ।