गौ अभ्यारण बनाने की मांग को लेकर भारतीय शक्ति चेतना पार्टी ने खोला मोर्चा,सौपा ज्ञापन...




धमतरी : भारतीय शक्ति चेतना पार्टी धमतरी ने गौ अभ्यारण्य बनाने और गौमाताओ पर हो रहे अत्याचार पर रोक लगाने की मांग को लेकर कलेक्टोरेट में प्रदर्शन किया....और प्रधानमंत्री के नाम से जिला प्रशासन धमतरी को ज्ञापन सौपा..... भारतीय शक्ति चेतना पार्टी का कहना है कि छत्तीसगढ सहित देश में गौमाताओ पर लगातार अत्याचार हो रहा है.....इसके साथ ही गायो को कत्लखाना में काटा जा रहा है.....जिसके चलते भारतीय शक्ति चेतना पार्टी देश के सभी जिलो में गौ अभ्यारण बनाने की मांग कर रहे है....ताकि गायों पर हो रहे अत्याचार पर रोक लगाई जा सकी.....