जनता कांग्रेस एवं मुक्ति मोर्चा ने नकट्टी सेमरा ग्राम के झंडा पारा की मूलभूत समस्याओं की मांग को लेकर जनपद सी ई ओ से की मुलाकात ,सौपा ज्ञापन




जनता कांग्रेस एवं मुक्ति मोर्चा ने नकट्टी सेमरा ग्राम के झंडा पारा की मूलभूत समस्याओं की मांग को लेकर जनपद सी ई ओ से की मुलाकात ,सौपा ज्ञापन
सरकारी जन कल्याण कारी योजनाओं का जमीनी धरातल में दम टूट रहा है -- नवनीत चांद
जगदलपुर ।बस्तर कि गांव गांव जनचौपाल लगाकर बस्तर में विकास सुविधा एवं जनजीवन की वस्तुस्थिति जानने की कड़ी में बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा के प्रमुख संयोजक एवं जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के जिलाध्यक्ष नवनीत चांद के नेतृव में जगदलपुर ग्रामीण ब्लॉक के नकट्टी सेमरा ग्राम के झंडा पारा पहुँचे जहां ग्रामीणों ने मूलभूत सुविधाएं की मांग को लेकर जनपद सी ई ओ से मुलाकात की गई एवं समस्याओं पर चर्चा कर उक्त मांगो को लेकर ज्ञापन भी सौपा गया। उक्त जानकारी देते हुए अजय बघेल ,किशन सरकार ने कहा कि बस्तर के गांव में श्री नवनीत के लगातार जन चौपाल से जागरूकता बढ़ी है और उत्साह भी।
इस अवसर पर नवनीत ने कहा है कि क्षेत्रीय सरकारी जन कल्याण कारी योजनाओं का जमीनी धरातल में दम टूट रहा है ।जनता समस्यायों के समाधान की गुहार लगा रहे हैं पर सुनने वाला कौन है परंतु हम लगातार अपने स्तर पर जनता की समस्याओं का समाधान करने कोशिश कर रहे हैं मात्र हम ना कि गांव गांव जा रहे हैं बल्कि गांव की समस्या को लेकर अधिकारियों से बात कर उसका निदान की कोशिश भी कर रहें है और लगातार चलते मुक्ति मोर्चा जनता कांग्रेस हर हालत में बस्तर के विकास का पक्षधर है ।
इस दौरान बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा एवं जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के पदाधिकारियों के रूप में अजय बघेल,किशन सरकार,पीतम नाग,दयतारी पवन आदि कार्यकर्ता एवं बहुतायत की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे