CG एक्सीडेंट ब्रेकिंग : आज बडेकिलेपाल नं.3 तिराहा NH पर सड़क हादसा हुआ... करीब 10 : 45 बजे बीजापुर से जगदलपुर शादी में जाते समय हुआ ये हादसा... स्कार्पियो गाड़ी का चालक धीरज दुर्गम ने पेड में ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया... तीन की मौत और चार घायल हो गए...




Details about Road accident in Bade Kilepal, PS Kadenar, District Bastar
बडेकिलेपाल। थाना कोडेनार क्षेत्र अंतर्गत बडेकिलेपाल नं.3 तिराहा NH पर आज दिनांक 09 05 2023 को करीब 10 45 बजे बीजापुर से जगदलपुर शादी में जाते समय वाहन स्कार्पियो क्र CG20J9978 का चालक धीरज दुर्गम निवासी बीजापुर ने पेड में ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया। तीन महिलाओं की मौत हो गयी है। कुल 7 सवारी बैठे थे।
मृतकों के नाम :-
(1) कु. निकिता कावड़े पिता चंद्रेया 19 वर्ष
(2) नीला दुर्गम पति संदीप दुर्गम 53 वर्ष दोनों निवासी बीजापुर डिपोपारा
(3) गुरुअम्मा झाड़ी पति बाबूराव झाड़ी 55 वर्ष निवासी आवापल्ली।
घायलों के नाम :-
(1) धीरज दुर्गम 27 वर्ष (चालक) (2) विराज दुर्गम 19 वर्ष
(3) संदीप दुर्गम 55 वर्ष
(4) प्रिया दुर्गम 22 वर्ष सभी निवासी बीजापुर डिपो पारा।
चालक धीरज को प्राथमिक उपचार पश्चात मेडिकल कॉलेज डिमरापाल रेफर किया गया है। शेष की हालत सामान्य है।