CG ग्राम पंचायत हरवेल में 15 अक्टूबर को पंचायत स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का होगा आयोजन...

CG ग्राम पंचायत हरवेल में 15 अक्टूबर को पंचायत स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का होगा आयोजन...
CG ग्राम पंचायत हरवेल में 15 अक्टूबर को पंचायत स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का होगा आयोजन...

ग्राम पंचायत हरवेल में 15 अक्टूबर को पंचायत स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का होगा आयोजन

 

फरसगांव/विश्रामपुरी ~  कोंडागांव जिले के विकासखंड बड़ेराजपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत हरवेल स्थित लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम हरवेल हाई स्कूल ग्राउंड में नवरात्रि के पावन अवसर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 8 दिवसीय पंचायत स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है जिसमें यह मैच 15/10/2023 से 22/10/2023 तक किया गया है
जिसमें ऐंट्री फीस 501 रूपए , प्रथम पुरस्कार 15001 रूपए , द्वितीय पुरस्कार 7001 रूपए रखा गया है।

जिसमें अध्यक्ष बालसिंह मंण्डावी मों  नम्बर 8839571078
उपाध्यक्ष गोलू राम यादव मों नम्बर 9691620683
सचिव संपत यादव मों नम्बर 8305288898
कोषाध्यक्ष मानसाय मंडावी मों नम्बर 7805993982
जिसमें ग्रामीण पंचायत हरवेल के सरपंच महोदया श्रीमती सनबती नेताम
 महेश नेताम,उप सरपंच बालसिंह मंण्डावी पंच हेमलाल मंडावी, विजय पांडे,सोपसिंग नेताम, जयराम मंडावी, बलीराम मंडावी, पनकु राम मरकाम
मंच संचालन `~ दिनेश मंडावी , दिनेश मरकाम,  अगन सिंह मंडावी।