VIDEO देवरबीजा राशन दुकान के सामने भाजपा नेता संजीव तिवारी के नेतृत्व में किये एक दिवसीय धरना प्रदर्शन




संजूजैन:7000885784
बेमेतरा :बेमेतरा जिले के बेरला जनपद क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम देवरबीजा में शासकीय उचित मूल्य की दुकान के सामने भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया
बता दे कि भारतीय जनता पार्टी प्रदेश एवं बेमेतरा जिला आव्हान पर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना अन्तर्गत गरीब परिवारों को प्रति व्यक्ति 5 किलों प्रतिमाह राशन दिया जा रहा है, जिसे राज्य सरकार द्वारा नही दिया जारहा है। गरीब अन्नदाताओं के हक के लिए भाजपा नेता संजीव तिवारी के नेतृत्व में सभी कार्यकर्ताओं द्वारा उचित मूल्य के दुकान के सामने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। एवं धरना प्रदर्शन में नारे भी लगायू भुपेश बघेल होश में आओ,भुपेश बघेल मुर्दाबाद के नारे लगाये
गौरतलब हो कि बेमेतरा कलेक्टर ने एक आदेश जारी किये थे बेमेतरा जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारीयोंं और कहा है कि राज्य की सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत अन्त्योदय , प्राथमिकता , निःशक्तजन ,एकल निराश्रित तथा अन्नपूर्णा श्रेणी के राशनकार्डों में ( एपीएल का छोड़कर ) माह जुलाई 2021 से नवम्बर 2021 तक खाद्यान्न निःशुल्क वितरण किया जाना है । प्रत्येक कार्डधारी को पात्रता अनुसार भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम और प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना अथवा छत्तीसगढ़ खाद्य एवं पोषण सुरक्षा अधिनियम अंतर्गत खाद्यान्न वितरण किया जाना है । जिसमें छ.ग. खाद्य एवं पोषण सुरक्षा अधिनियम अथवा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम ( नियमित एवं अतिरिक्त आबंटन ) के अंतर्गत प्राप्त होने वाले खाद्यान्न की बेहतर मात्रा के बराबर होगी । अतः निम्नानुसार कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित करें
प्रत्येक माहअन्त्योदय ,अन्त्योदय , प्राथमिकता , निःशक्तजन , एकल निराश्रित तथा अन्नपूर्णा श्रेणी के राशनकार्डधारियों की चावल की पात्रता ( नियमित एवं अतिरिक्त आबंटन ) मात्रा संलग्न पत्रक अनुसार होगी ।
राशनकार्डधारियों को उपरोक्त माहों में चावल की पात्रता से अवगत कराने के लिए संलग्न पत्रक समस्त शासकीय उचित मूल्य दुकानों में अनिवार्य रूप से प्रदर्शित कराया जावें ।
सामान्य राशनकार्डों में खाद्यान्न का वितरण वर्तमान में प्रचलित मासिक पात्रता एवं उपभोक्ता दर अनुसार किया जावें ।
उपरोक्त माहों में आबंटित खाद्यान्न के व्यपवर्तन एवं दुरूपयोग रोकने हेतु राजस्व , खाद्य एवं सहकारिता विभाग के अधिकारियों की संयुक्त मॉनिटरिंग समिति गठित कर खाद्यान्न वितरण की नियमित मॉनिटरिंग सुनिश्चित किया जावें ।
सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत आबंटित खाद्यान्न के व्यपवर्तन एवं दुरूपयोग तथा निर्देशों के उल्लंघन पाये जाने पर नियमानुसार दण्डात्मक कार्यवाही किया जावें ।
एक दिवसीय धरना प्रदर्शन में उपस्थित संजीव तिवारी, हेमलाल देवांगन, कोमल देवांगन ,संतोष देवांगन राजकुमार राजपूत,विजय राजपूत भुनेश्वर साहू. सुखी साहू, नकुल निषाद, विष्णु देवांगन नरेश देवांगन, महावीर देवांगन ,ईश्वर देवांगन इंदल देवांगन मनोहर देवांगन ठाकुर राम निर्मलकर सुखेंद्र यादव नमन देवांगन, नंदू सलूजा,हेमंत निर्मलकर, रोमन पांडे, वैभव तिवारी,सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे