जन चौपाल,जनदर्शन मे लोगों ने रखे खुलकर अपने विचार..जो भी समस्या हो 24 घंटे मै रहूँगा आपके साथ:सुनील शर्मा

जन चौपाल,जनदर्शन मे लोगों ने रखे खुलकर अपने विचार..जो भी समस्या हो 24 घंटे मै रहूँगा आपके साथ:सुनील शर्मा

 

सुकमा:सुकमा एसपी सुनील शर्मा ने कोंटा थाना परिसर वा दोरनापाल मे लगाया जनचौपाल,जनदर्शन कार्यक्रम मे अन्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी के अलावा जनप्रतिनिधि एवं हर समुदाय के वरिष्ट जन हुए शामिल.

मुख्यमंत्री जी के मंशानुरूप हर सप्ताह लगेगा जनदर्शन होगा समस्याओं की त्वरित निराकरण,जो भी समस्या हो 24 घंटे मै रहूँगा आपके साथ:सुनील शर्मा

जनदर्शन कार्यक्रम मे एसपी सुनील शर्मा से लोगों ने की खुलकर बात जनता के बीच और बेहतर तालमेल के लिए एसपी शर्मा ने माँगे सुझाव,इस दौरान कोंटा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सचीन्द्र चौबे,एसडीओपी कोंटा गिरिजाशंकर साव,फ़ारेस्ट के एसडीओ, साथ ही नगर वरिष्ठ जन मे मौजूद रहे मुख्यतः ज़ाकिर हुसैन,चंद्रशेखर,रामा राव,सोयम मूका,शेख़ मूनीर,गंगाचलम,एवं बड़ी संख्या मे लोग पहुँचे थे,एएसआई साहू,ASI ठाकुर,एवं दोरनापाल से एसडीओपी निशांत पाठक,थाना प्रभारी सुरेश जांगड़े, नगर पंचायत अध्यक्षा बबीता माड़वी,देवा माड़वी जनपद उपाध्यक्ष कोंटा और नगर के सम्माननीय नगर वासी एवं पत्रकार बंधु मौजूद रहे।

लोगों ने कहा पुलिस के कार्यप्रणाली और जनता केसाथ अच्छे व्यवहार के लिए किया आभार,कहा हम पुलिस की करेंगे हमेशा मदद।