CG:बेमेतरा विधायक ने किया शहर में चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण नगर को दी अग्निशामक की सौगात

CG:बेमेतरा विधायक ने किया शहर में चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण नगर को दी अग्निशामक की सौगात
CG:बेमेतरा विधायक ने किया शहर में चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण नगर को दी अग्निशामक की सौगात

संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:बेमेतरा विधायक  आशीष छाबड़ा ने शहर में चल रहे विभिन्न विकास कार्य एवं सौंदर्यीकरण कार्यों का निरीक्षण किया जिसमें सर्वप्रथम नगर में प्रारंभ होने वाले हिंदी माध्यम स्वामी आत्मानंद स्मृति स्कूल का निरीक्षण किया तथा आर ई एस विभाग के अधिकारियों को कार्यो में तेजी लाने को कहा विधायक श्री आशीष छाबड़ा जी ने नगर की सेवा में राज्य शासन से प्राप्त अग्निशामक बस को नगर को समर्पित किया

इस दौरान जिला कलेक्टर श्री विलास भोसकर संदीपान भी निरीक्षण में साथ रहे विधायक  आशीष छाबड़ा जी ने राज्य सरकार की महत्वकांक्षी सी मार्ट का भी निरीक्षण किया और अधिकारियों को निर्देशीत किया इस दौरान विधायक श्री आशीष छाबड़ा जी ने पुराने जनपद कार्यालय भवन में बनने वाले जनपद कॉम्पलेक्स भवन का निरीक्षण किया इसके साथ

विधायक श्री आशीष छाबड़ा ने नगर सौंदर्यीकरण हेतु बन रहे भारत माता चौक एवं भक्त माता कर्मा चौक का भी निरीक्षण किया अधिकारियों को कार्यों में गतिशीलता लाने के लिए निर्देशित किया विधायक श्री आशीष छाबड़ा जी ने सिंघौरी से कतेली से बीच बनने वाली आंतरिक मार्ग का भी निरीक्षण किया इस दौरान मंगत साहू अध्यक्ष प्रतिनिधि नगर पालिका परिषद बेमेतरा,मनोज शर्मा सभापति, होरिसिंह ठाकुर मुख्य नगर पालिका अधिकारी बेमेतरा,निर्मल सिंह कार्यपालन अभियंता बेमेतरा पीडब्ल्यूडी सहित अधिकारीगण, कर्मचारीगण रहे उपस्थित