संसदीय सचिव रेखचंद जैन के प्रयासों से मंगनपुर में विद्युत दुर्घटना में मृत व्यक्ति के परिजनों को मिली चार लाख की आर्थिक सहायता




अवैध विधुत कनेक्शन की चपेट में आने से मंगनपुर ( आमागुडा ) के सीबोराम नाग की हो गई थी आकस्मिक मृत्यु
ब्लाक अध्यक्ष विरेन्द्र साहनी के माध्यम से मृत व्यक्ति के पिता बुदरू नाग ने विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन से आर्थिक सहायता प्रदान करने की गुजारिश की थी
जगदलपुर। विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने विधुत विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को प्रकरण का परिक्षण कर आवश्यक कार्रवाई की निर्देश दिए थे।
इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा की हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जो ऊर्जा विभाग के मंत्री भी हैं उनके निर्देश पर विधुत दुर्घटना में मृत लोगों को चार लाख रुपए आर्थिक सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए गए हैं जिसके परिपालन में जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत आमागुडा के मंगनपुर के मृत व्यक्ति सीबोराम नाग की पत्नी संगीता नाग को चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की गई है पूर्व के सरकार में जहां इस तरह के दुर्घटना में वर्षों वर्ष तक मुआवजा के लिए भटकना पड़ता था आज हमारी सरकार में तत्काल आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है।
इस अवसर पर पीड़ित परिवार के सदस्यों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन का आभार व्यक्त करते हुए कहा की परिवार के एकमात्र कमाने वाले सदस्य की मृत्यु से उनका परिवार आर्थिक संकट से जूझ रहा था पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के प्रयासों से आज उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान की गई है जिससे वे अपने परिवार का पालन-पोषण अच्छे से कर सकते हैं इसके लिए वे मुख्यमंत्री एवं विधायक का आभार व्यक्त करते हैं।
इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ ब्लाक अध्यक्ष विरेन्द्र साहनी, जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री गौरनाथ नाग, वरिष्ठ पार्षद उदयनाथ जेम्स, सूर्या पाणी, वरिष्ठ पत्रकार संतोष सिंह, सरपंच संघ के अध्यक्ष लैखन बघेल,इंद्रावती विकास प्राधिकरण के सदस्य सियाराम नाग, सांसद प्रतिनिधि धनुर्जय दास, ईश्वर बघेल, बुदरू नाग, संगीता नाग,रामनाथ नाग,हरिनाम नाग विधि विभाग के जिलाध्यक्ष अवधेश झा जेई कुंदन ध्रुव उपस्थित रहे।