मांडल थाना परिसर में विदाई एवं स्वागत समारोह का किया आयोजन

मांडल थाना परिसर में विदाई एवं स्वागत समारोह का किया आयोजन
मांडल थाना परिसर में विदाई एवं स्वागत समारोह का किया आयोजन

भीलवाड़ा। मांडल थाना परिसर में थानाधिकारी राजेन्द्र गोदारा के स्थानांतरण व मुकेश वर्मा के कार्य भार सम्भालने के उपलक्ष्य में विदाई एवं स्वागत समारोह का आयोजन किया गया, मांडल पुलिस स्टॉप ने प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया और मांडल प्रधान शंकर लाल कुमावत व उप प्रधान राजू जाट ने साफा पहनाकर स्वागत किया वही मांडल पत्रकार संघ ने भी वरिष्ठ पत्रकार चंद्र शेखर तिवाड़ी के नेतृत्व पत्रकारों ने श्री फल भेट किया वही सिधेश्वेर महादेव सेवा समिति  के नेतृव में भी सम्मानित किया गया साथ ही कस्बे के कई गणमान्य नागरिको ने भी विदाई एवम सम्मान समारोह में भाग लिया।