बेमेतरा जिले में 10 दिनो में 225 प्रकरणो में1005 जुआडियों से नगदी रकम 5,07,886/- रूपये एवं 52 पत्ती तास जप्त

बेमेतरा जिले में 10 दिनो में 225 प्रकरणो में1005 जुआडियों से नगदी रकम 5,07,886/- रूपये एवं 52 पत्ती तास जप्त

13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही समस्त पुलिस थाना एवं चौकी
संजूजैन:7000885784
बेमेतरा:पुलिस अधीक्षक बेमेतरा अरविंद कुजूर के निर्देशन पर, अति.पुलिस अधीक्षक बेमेतरा पंकज पटेल, डीएसपी रामकुमार बर्मन, एसडीओपी बेमेतरा राजीव शर्मा, एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल के मार्गदर्शन में प्रतिदिन थाना/चौकी प्रभारियो के द्वारा अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा पर लगातार कार्यवाही की जा रही है 

जिसके तहत करीबन दस दिनों में थाना बेमेतरा, नवागढ, नांदघाट, खम्हरिया, दाढी, बेरला, साजा, परपोडी एवं चौकी देवकर, मारो, खण्डसरा, चंदनू, कंडरका पुलिस द्वारा आसपास के ग्रामीण व शहरी क्षेत्रो में आम जगहो पर जुआडियान 52 पत्ती तास से काट पत्ती नामक जुआ खेल रहे है कि सूचना पर थाना बेमेतरा, नवागढ, नांदघाट, खम्हरिया, दाढी, बेरला, साजा, परपोडी एवं चौकी देवकर, मारो, खण्डसरा, चंदनू, कंडरका स्टाफ गवाहो के साथ मुखबीर की सूचना पर मौके मे पहुचकर तासपत्ती से रूपये पैसे की हारजीत का बाजी लगाकर जुआ खेलते हुये जुआडियानो को पकडा गया। जिसमें 225 प्रकरणो में 1005 जुआडियानो को रंगे हाथ पकडकर उनके फण्ड से जुआ मे दांव पर लगे नगदी रकम 5,07,886/- रूपये एवं 52 पत्ती तास को 13 जुआ एक्ट के तहत जप्त कर कार्यवाही किया गया।