वाड्रफनगर में नेशनल लोक अदालत संपन्न ...479 प्ररकरणों का किया गया निराकरण एवं 2308722/- रूपये सेटलमेंट अमाउंट प्राप्त किए तथा 200. लोगों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण




ब्यवहार न्यायालय वाड्रफनगर में नेशनल लोक अदालत का किया गया भव्य आयोजन
बलरामपुर - जिले के वाड्रफनगर में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के आदेशानुसार नेशनल लोक अदालत आयोजित की गई जिसमे सर्वप्रथम सिविल कोर्ट वाड्रफनगर प्रथम श्रेणी मजिस्ट सतीश कुमार खाखा के द्वारा व्यवस्था का जायजा लेते हुए चिकित्सा विभाग से बीपी चेक कराये तथा दवाईयों की व्यवस्था देखने तत्पश्चात विद्युत विभाग के दो प्रकरणों का निराकरण कराया गया एवं मुआवजा वितरण किया गया।
लोक अदालत में सिविल तथा क्रिमनल प्रकरण, प्रिलिगेशन प्रकरण, विद्युत बिल, वाटर बिल, तथा अन्य सभी कुल 1606 प्रकरण रखे गये थे जिसमें 479 प्ररकरणों का निराकरण किया गया तथा 2308722/- रूपये सेटलमेंट अमाउंट प्राप्त किया गया तथा 200. लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया ।
लोक अदालत के उपलक्ष्य पर आज के सदस्य जे.बी. पटेल थे जहाँ सभी पक्षकारों तथा आम लोगों के लिए निशुल्क स्वास्थ्य शिविर, नास्ता व भोजन की व्यवस्था की गई ।
इस दौरान तालुका विधिक सेवा समिति अध्यक्ष सतीश कुमार खाखा, एसडीएम दीपक निकुंज, तहसीलदार राजीव जेम्स कुजुर, अधिवक्ता एच.पी यादव, कंचनलता कुशवाहा, के.एन. यादव. अच्छेलाल कुशवाहा, रंगप्रसाद कनौजिया, रामबरत पटेल, जे.बी पटेल, एस. के. पटेल पीएलव्ही नेहा कुशवाहा सामिल रही ।