पुलिस के जवानों को किए मास्क वितरित




भीलवाड़ा। महावीर इंटरनेशनल डायमंड के तत्वाधान में आज संस्था संरक्षक अरुण गेलड़ा (LIC विकास अधिकारी ) के सानिध्य में इंस्पेक्टर पुष्पा कांसोटिया के निर्देशन में कोरोना महामारी के बचाव हेतु यातायात पुलिसकर्मियों को शहर के विभिन्न मार्गो पर N-95 के 100 मास्क व सर्जिकल के 200 मास्क वितरित किए। शहर के अजमेर चौराहा, बस स्टैंड, लव गार्डन चौराहा आदि स्थानों पर मास्क वितरण करते समय चेयरपर्सन प्रीति बोहरा व सचिव संध्या सुराणा उपस्थित थे।