पुलिस के जवानों को किए मास्क वितरित

पुलिस के जवानों को किए मास्क वितरित
Corona warriors

भीलवाड़ा। महावीर इंटरनेशनल डायमंड के तत्वाधान में आज संस्था संरक्षक अरुण गेलड़ा (LIC विकास अधिकारी ) के सानिध्य में इंस्पेक्टर पुष्पा कांसोटिया के निर्देशन में कोरोना महामारी के बचाव हेतु यातायात पुलिसकर्मियों को शहर के विभिन्न मार्गो पर N-95 के 100 मास्क व सर्जिकल के 200 मास्क वितरित किए। शहर के अजमेर चौराहा, बस स्टैंड, लव गार्डन चौराहा आदि स्थानों पर मास्क वितरण करते समय चेयरपर्सन प्रीति बोहरा व सचिव संध्या सुराणा उपस्थित थे।