CG:खबर का असर:बेरला जनपद पंचायत क्षेत्र परपोड़ा सरपंच व उपसरपंच को अवैध वृक्ष कटाई पर जारी हुआ न्यायालय तहसीलदार बेरला से नोटिस...देखिए जारी नोटिस

CG:खबर का असर:बेरला जनपद पंचायत क्षेत्र परपोड़ा सरपंच व उपसरपंच को अवैध वृक्ष कटाई पर जारी हुआ न्यायालय तहसीलदार बेरला से नोटिस...देखिए जारी नोटिस
CG:खबर का असर:बेरला जनपद पंचायत क्षेत्र परपोड़ा सरपंच व उपसरपंच को अवैध वृक्ष कटाई पर जारी हुआ न्यायालय तहसीलदार बेरला से नोटिस...देखिए जारी नोटिस

संजू जैन:7000885784

बेमेतरा:बेरला ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम पंचायत परपोड़ा में सरपंच एवं उपसरपंच के द्वारा अवैध वृक्ष कटाई के संबंध में गंभीर मामला फरवरी 2022 में मामला सामने आया था।जिस पर.ग्राम परपोड़ा पटवारी रवि चंद्रवंशी  के द्वारा ग्राम पंचायत परपोड़ा पटवारी हल्का नंबर 5 लटटी बाबा रोड में शासकीय नर्सरी जिसको महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत खसरा नंबर 1385 रकबा लगभग 31.52 हेक्टेयर भूमि पर जिसमे नीलगिरी बांस आंवला करौंदा व अन्य वृक्ष लगा हुआ है जिसमे पटवारी ने जांच के दौरान 27 नीलगिरी,बांस के 16 गौठान के पास 7 से 8 नीलगिरी वृक्ष नर्सरी से काटा गया है इसकी पुष्टि करते हुए तुरंत जगह में रहकर उनके द्वारा पंचनामा तैयार किया गया था व नायाब तहसीलदार को सारा रिपोर्ट सौंप दिया था ।
इस मामले में 5 माह बीत जाने के बाद भी कोई कार्यवाही नही हुआ जिससे अधिकारी द्वारा सरपंच व उपसरपंच को संरक्षण की बात सामने आने लगी जिसमे 3 अगस्त 2022 को नयाभारत. लाइव.में प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था

मामले को अध्ययन करते हुए जगह में रहकर सारा चीज विस्तार से मामला का उजागर किया इस खबर के बाद नायाब तहसीलदार द्वारा 5 अगस्त को मामले को संज्ञान में लेते हुए ग्राम पंचायत परपोड़ा के सरपंच संतोषी साहू व उपसरपंच डोमन साहू को अवैध वृक्ष कटाई के संबंध में नोटिस जारी किया गया व 8 अगस्त सोमवार को मामले की सुनवाई के लिए पेश होने को कहा।

*मुख्यमंत्री के बेरला नगर आगमन पर ग्रामीणों द्वारा सीधी शिकायत की बात कही*

सूत्रों से जानकारी मिली है मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का 12 अगस्त को बेरला नगर आगमन  होने वाला है ।शंकर साहू,तेजराम साहू,पंचु निषाद सुनील राजपूत,बीरेंद्र वर्मा,नीरज राजपूत व अन्य ग्रामीणों ने कहा कि नगर आगमन के दिन मुख्यमंत्री से मिलकर अवैध वृक्ष कटाई मामले में सीधी शिकायत की जाएगी।