जय किसान जय जोहार का नारा लगा कर गोमपाड के ग्रामीण मूलवासी बचाओ मंच के बैनर तले 2009 गोमपाड़ घटना की न्याययिक जांच की मांग कर रहे




सुकमा -जिले में सिलेगर आंदोलन के बीच एक और नया आंदोलन शुक्रवार से शुरू हो गया है । यहां गोमपाड़ में इलाके के आदिवासियों ने गोमपाड़ गोलीकांड की न्यायिक जांच की मांग के लिए कमेटी का गठन कर लिया है और इस कमेटी ने प्रदर्शन की शुरुआत भी कर दी है । कमेटी की ओर से पहला प्रदर्शन गोमपाड़ में किया गया और इसमें शामिल होने के लिए सैकड़ों आदिवासी पहुंचे । गोमपाड़ में सुबह से ही बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए । यहां आंदोलन के लिए एक स्थायी मंच भी बनाया गया है जिसे देखकर समझ आ रहा है कि यह आंदोलन भी सिलगेर के जैसे लंबा चलाने की तैयारी है । यहां जमा हुए ग्रामीणों ने पहले जमकर नारेबाजी की ।
* युवक की हाथ दिखाकर कहा- जवानों ने काट दी तीन ऊंगलियां*
इधर सभा में एक युवक को भी लाया गया था युवक के हांथ की तीन उंगलियां कटी हुई थीं । सभा में दावा किया गया कि 2009 में जवानों ने उसके हाथ की उंगलियां काटी थीं । इसके अलावा सभा की खास बात यह थी कि इस सभा का नेतृत्व मूलवासी बचाओ मंच के लोग करते नजर आए । सभा में मूलवासी बचाओ मंच के कोंटा ब्लॉक के कई नेता नजर आए । गांव में स्थानिया लोगों की ओर से मेडिकल कैंप था । इसमें जांचकर दवाएं भी दी गई