दलदली के पास हुआ दो बाईकों में टक्कर दुर्घटना से दो घायल...नरसिंह मरकाम,शास्वत रेनु शुक्ला और सुरेन्द्र राज ध्रुव ने मानवता का परिचय देते हुए घायलों को अस्पताल पहुँचाने में मदद किया....

दलदली के पास हुआ दो बाईकों में टक्कर दुर्घटना से दो घायल...नरसिंह मरकाम,शास्वत रेनु शुक्ला और सुरेन्द्र राज ध्रुव ने मानवता का परिचय देते हुए घायलों को अस्पताल पहुँचाने में मदद किया....
दलदली के पास हुआ दो बाईकों में टक्कर दुर्घटना से दो घायल...नरसिंह मरकाम,शास्वत रेनु शुक्ला और सुरेन्द्र राज ध्रुव ने मानवता का परिचय देते हुए घायलों को अस्पताल पहुँचाने में मदद किया....

धमतरी...जिले के धमतरी नगरी मुख्यमार्ग पर दलदली के पास आज दोपहर दो बजे के आसपास दो बाईकों में जबरदस्त टक्कर हुई!वहीं हादसे के दौरान दो ब्यक्ति घायल भी हो गए!आवाजाही करने वालों ने बताया धमतरी की तरफ से दोनों बाईक चालक नगरी की ओर जा रहे थे एक बाईक चालक जो आगे था उनको दलदली की ओर जाना था जो एक और ब्यक्ति को बिठाया भी था बाईक में दो ब्यक्ति सवार थे!जिनको पीछे की ओर से आ रहे बाईक चालक नगरी निवासी संजय गिरी व्दारा ठोकर मार दिया गया जिनसे दोनों बाईक चालक और बाईक सवार को चोंट आई है वहीं मार्ग से गुजर रहे सिहावा क्षेत्र के भाजपा युवा नेता नरसिंह मरकाम,शास्वत रेणु शुक्ला और सुरेन्द्र राज ध्रुव ने मानवता का परिचय देते हुए घायलों को 108 एंम्बुलेश को सुचना देकर अस्पताल तक पहुँचाने में मदद की!