बस्तर साँसद दीपक बैज व ग्रामीण जिलाध्यक्ष बलराम मौर्य विकासखंड तोकापाल के"समाधान शिविर"में हुवे शामिल..

बस्तर साँसद दीपक बैज व ग्रामीण जिलाध्यक्ष बलराम मौर्य विकासखंड तोकापाल के
बस्तर साँसद दीपक बैज व ग्रामीण जिलाध्यक्ष बलराम मौर्य विकासखंड तोकापाल के"समाधान शिविर"में हुवे शामिल..

जनता को किसी भी प्रकार की न हो परेशानी,हर विभाग रहे दुरुस्त - साँसद श्री बैज

ग्राम पंचायत बड़ेमारेंगा में 198 हितग्राहियों को किया वन अधिकार पट्टा वितरण,गम्भीर बीमारी से ग्रसित बच्चों को उचित इलाज हेतु दिये डॉक्टरों को निर्देश..

जगदलपुर / तोकापाल। आज बस्तर साँसद दीपक बैज व ग्रामीण जिलाध्यक्ष बलराम मौर्य विकासखंड तोकापाल के ग्राम पंचायत बड़ेमारेंगा में सभी शासकीय योजनाओं की जानकारी व समाधान हेतु आयोजित'समाधान शिविर"में शामिल हुए..इस अवसर पर श्री बैज ने ग्राम पंचायत बड़ेमारेंगा में 198 हितग्राहियो को वन अधिकार पट्टा का वितरण वितरण किया साथ ही सभी विभागों का निरीक्षण किया एवं ग्रामीण क्षेत्र में गम्भीर बीमारी से ग्रसित बच्चों को उचित इलाज हेतु डॉक्टरों को दिशा-निर्देश दिया गया..

समाधान शिविर बड़ेमारेंगा में सम्मिलित हुए साँसद बैज ने अपने उद्बोधन में कहा..इस शिविर का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र की जनता को उनकी समस्याओं का समाधान करना व शासकीय योजनाओं से लाभान्वित करना है।