CG:बेमेतरा जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए यातायात पुलिस बेमेतरा द्वारा मास्क व हेलमेट लगाने कर रहे है जागरूक

CG:बेमेतरा जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए यातायात पुलिस बेमेतरा द्वारा मास्क व हेलमेट लगाने कर रहे है जागरूक

संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:शहर में जैसे-जैसे कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है वैसे-वैसे बेमेतरा  पुलिस  प्रशासन लोगों को हेलमेट व मास्क पहनने की आदत डाल रही है

पुलिस अधीक्षक बेमेतरा धर्मेन्द्र सिंह के निर्देशन व अति.पुलिस अधीक्षक बेमेतरा  पंकज पटेल के मार्गदर्शन परयातायात प्रभारी कमल शर्मा ने बेमेतरा शहर पर सभी आने-जाने वाले दो पहिया व चार पहिया वाहन व चालकों को हेलमेट, मास्क, सीट बेल्ट की जांच की। जांच के दौरान जो लोग हेलमेट, सीट बेल्ट व मास्क नहीं लगाए थे उनको हिदायत देकर पहली बार छोड़ दिया गया लेकिन दोबारा पकड़े जाने पर सख्त कार्रवाई करने की नसीहत दी। 

यातायात पुलिस कमल नारायण शर्मा ने बताया कि पिछले चार दिनों में कोरोना संक्रमित केस अचानक बढ़ गए है। ऐसे में एहतियात के तौर पर जांच करना आवश्यक बन गया है। कुछ लोग तो हेलमेट, सीट बेल्ट व मास्क लगाना बिल्कुल छोड़ दिये है। ऐसे में उनको हेलमेट, सीट बेल्ट व मास्क लगाने के के लिए कहा जा रहा है। कोरोना संक्रमण किसी को बताकर नहीं आता है। कहा कि शराब पीकर मोटरसाइकिल चलाने वालों पर सख्त कार्रवाई करने की बात कही है। इसके लिए जिला परिवहन विभाग व पुलिस प्रशासन की ओर से लगातार चेकिग अभियान चलाया जा रहा है। सड़क पर गाड़ी चलाते समय नशापान नहीं करने की अपील की। कहा कि आप सुरक्षित अपने घर जाएंगे तो आपका परिवार खुशहाल रहेगा। इस दौरान कई लोग बिना मास्क,हेलमेट व सीट बेल्ट नहीं लगाए जाने पर हिदायत देकर छोड़ दिया। 

गौरतलब हो की देवरबीजा में भी मास्क के चालानी कार्रवाई करना जरुरी क्योकि देवरबीजा में नही हो रहा है मास्क का उपयोग