ब्रेकिंग न्यूज़: सेलूद के ग्रामीणों ने खदान के एनओसी रोकने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र.....दुर्ग कलेक्टर को सौंपा गया ज्ञापन..... खदानों से हो रहीं अनेक समस्याएं...... जानें क्या हैं ज्ञापन सौंपने के कारण.......

ब्रेकिंग न्यूज़: सेलूद के ग्रामीणों ने खदान के एनओसी रोकने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र.....दुर्ग कलेक्टर को सौंपा गया ज्ञापन..... खदानों से हो रहीं अनेक समस्याएं...... जानें क्या हैं ज्ञापन सौंपने के कारण.......

 27/सितंबर/2021 दुर्ग : पाटन क्षेत्र के ग्राम सेलूद में श्याम शर्मा सेक्टर 6 सी मार्केट भिलाई खसरा नंबर 303/1,304,307/1 वा सेलूद निवासी हिमांशु बघेल खसरा 324/2,325,326 द्वारा गांव से लगे खेत में पत्थर उत्खनन पट्टा हेतु आवेदन लगाया गया है जिस भूमि पर लीज पट्टा के लिए आवेदन लगाया गया वह गांव के ग्रामीणों के खेतों से लगा हुआ है उपरोक्त खसरा गांव के आबादी क्षेत्र से भी ज्यादा दूरी नहीं है उक्त खतरों पर उत्खनन पट्टा देने से वहां होने वाले ब्लास्टिंग से आस-पास के गांव के लोगों का जान का खतरा तो रहेगा वा पानी के स्रोत को खदान द्वारा खींच लेने के कारण खेती भी नहीं हो पाएगी एवं छोटे-छोटे गांव के गरीब मजदूर कच्चा पक्का मकान हैवी ब्लास्टिंग करने से क्षतिग्रस्त होगा वह क्षेत्र में अशांति फेले गा उपरोक्त खतरों पर श्याम शर्मा व हिमांशु बघेल को या किसी अन्य को ना दें वह आम ग्रामीणों की जान एवं माल की सुरक्षा किया जाए और दोनों के नाम से दिए गए लीच को निरस्त किया जाए।।।