BEMETARA:17 गाँवो की महिला कमांडो की शबीना खान ने कुसमी में ली बैठक….महिलाओं ने लिया उत्थान व आत्मनिर्भता का संकल्प…शबीना खान जिलाध्यक्ष महिला कमांडो

BEMETARA:17 गाँवो की महिला कमांडो की शबीना खान ने कुसमी में ली बैठक….महिलाओं ने लिया उत्थान व आत्मनिर्भता का संकल्प…शबीना खान जिलाध्यक्ष महिला कमांडो


======
संजू जैन
बेमेतरा:महिला कमांडो की बैठक बेरला ब्लाक के गांव कुसमी  में आयोजित की गई जिसमें हर ब्लॉक के अध्यक्ष महिलाओं ने उपस्थिति दी

 महिला कमांडो की जिलाध्यक्ष शबिना खान ने बताया कि बैठक में निर्देश दिया गया कि महिला सशक्त छत्तीसगढ़ के नाम से महिलाएं अपना कार्य को पूरा करें जिसके तहत सभी महिला कमांडो अपने अपने गांव का जो भी प्रकरण है उसको बताएं 

साथ ही रोजगार के लिए महिला समूह में होने वाले कार्य के बारे में जानकारी दी गई उन्होंने कहा कि गांव गांव में आज ये महिला कमांडो बेहद सक्रिय हो चुकी है यही नहीं ये महिला अब खुद को आत्मनिर्भर बनाने शासन की योजनाओं के तहत आत्मनिर्भर बनने अपने गांव में कुटीर उद्योग लगाकर स्वरोजगार से जुड़ रही है साथ ही महिला कमांडो से आव्हन किया गया कि आपकी सक्रियता  ही आपकी पहचान है इसे बनाए रखें और गांव की शांति व्यवस्था सुरक्षा में ध्यान दें ताकि महिला कमांडो का जो सम्मान है वह हमेशा बना रहे

*सभी ने चिंता व्यक्त की रोजगार के नहीं होने से समस्या हो रही है साथ ही समूह में होने वाले गतिविधियों के बारे में जानकारी दी गई विधायक कलेक्टर मुख्यमंत्री तक ऐसी समस्याओं को भी  लेकर जाएंगे*


 लगातार पुलिस को सूचना देकर महिला कमांडो ने कई अपराधों पर पहले भी अंकुश लगाने में महत्व भूमिका निभाई है इस काम को आगे भी जारी रखने की अपील महिला कमांडो से की गई बैठक में शीला राय, धनवंती बाई  बंजारे, सावित्री , निर्मला साहु, गीता ,निर्मला चंद्र कुमारी , राधा , उषा नायक ,सविता कुमारी आदि महिलाएं उपस्थित रही