CG:बेमेतरा SP रामकृष्ण साहू (IPS) के द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग के लिए एक नया अभियान “हमर पुलिस हमर बाजार” की किया गया शुरुआत

CG:बेमेतरा SP रामकृष्ण साहू (IPS) के द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग के लिए एक नया अभियान “हमर पुलिस हमर बाजार” की किया गया शुरुआत
CG:बेमेतरा SP रामकृष्ण साहू (IPS) के द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग के लिए एक नया अभियान “हमर पुलिस हमर बाजार” की किया गया शुरुआत

संजू जैन:7000885784
जिले के हॉट/बाजार में “हमर पुलिस हमर बाजार” अभियान के माध्यम से ग्रामीणों को किया जागरूक और अपराध के प्रति सजग रहने का दिया संदेश


बेमेतरा:पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) के द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग के लिए एक नया अभियान “हमर पुलिस हमर बाजार” की शुरुआत किया गया हैं जिसके माध्यम से आमजनो को जिले के हॉट/बाजारों में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल, डीएसपी राजेश कुमार झा, डीएसपी कमल नारायण शर्मा, डीएसपी श्रीमती कौशिल्या साहू के मार्गदर्शन में दिनांक 20.02.2024 को “हमर पुलिस हमर बाजार” के माध्यम से थाना साजा, नवागढ, पुलिस कंडरका एवं खण्डसरा पुलिस द्वारा साजा, खण्डसरा, कंडरका के हॉट/बाजार में आस - पास के ग्रामीण अंचल से आये आम नागरिकगणो को चौपाल लगाकर जागरूक किया। ग्रामवासियों को साइबर अपराध, चिटफंड, फर्जीकाल ठगी की जानकारी देते हुए बताया की आजकल तेजी से हो रहे एटीएम फ्रॉड से बचने की सख्त जरूरत है ग्रामीण जनता भोली - भाली होती है और इसी का फायदा उठाते हुए फ्रॉड करने वाले लोग ग्रामीणों को अपने निशाना बनाते हैं साथ ही कहा कि राशि दुगनी करने के नाम पर गांव में घूम रहे बिचौलियों से भी बचने की बहुत जरूरत है अपनी जीवन की जमा पूंजी को ऐसे अपराधियों के पास जाने से बचाने के लिए आपको भी जागरूक होना पड़ेगा। किसी भी तरह की संदेह होने पर तत्काल पुलिस को इसकी जानकारी दें । साथ ही कहा कि पुलिस आपकी सहायता के लिए ही है और आप पुलिस को अपना मित्र ही समझे आपकी थोड़ी सी सजगता से कई गंभीर अपराध होने से बच सकता है। बेमेतरा पुलिस के द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग के लिए “हमर पुलिस हमर बाजार” के माध्यम से चौपाल लगाकर लगातार गांव - गांव में जाकर जागरूक किया जा रहा है।