श्रधांजलि सभा मे भाजपा कार्यकर्त्ताओ ने स्व अली खान के पार्टी की सेवा का किया स्मरण




जगदलपुर --- श्यामाप्रसाद मुखर्जी शक्ति केंद्र के प्रभारी स्व अली खान के निधन के बाद भाजपा कार्यालय में शनिवार को श्रधांजलि सभा का आयोजन किया गया।इस मौके पर दिवंगत स्व अली खान के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धासुमन अर्पित किए और उनके जीवन से जुड़ी यादों एवम उनके साथ बिताए समय को याद किया।इस मौके पर उपस्थित कार्यकर्त्ताओ ने दो मिनट का मौन धारण कर श्रधांजलि अर्पित की।जिला महामंत्री रामाश्रय सिंह ने कहा धर्म विशेष के होकर भी धर्म से ऊपर उठ कर सच्चे समाज सेवक थे।नगर अध्यक्ष सुरेश गुप्ता ने कहा स्व अली खान जमीन से जुड़े नेता थे।कोई पद की लालसा के बैगर पार्टी के सारी जिम्मेदारी का निर्वाहन करते थे।आज के कार्यकर्तों को स्व अली खान से प्रेणना लेनी चाहिए।महामंत्री संग्राम सिंह राणा ने कहा स्व अली खान का निधन से भाजपा के लिए क्षति है।जिसकी भरपाई बहुत मुश्किल है।श्रधांजलि सभा मे रामाश्रय सिंह,सुरेश गुप्ता,मनोहर दत्त तिवारी,आशुतोष पॉल,आर्येन्द्र सिंह आर्य,संतोष त्रिपाठी,संग्राम सिंह राणा,अभय दीक्षित,दिगम्बर राव,प्रकाश झा,शशिनाथ पाठक,संजय चंद्राकर,राजपाल कशेर,योगेश ठाकुर,रूपेश जैन,कृष्णा राय,रोहित खत्री,अजय सरस्वती,पी लोकेश,संतीश बाजपाई,वशीम खान,अमर झा,योगेश शुक्ला,अजय बैरागी,नीलाद्रि सिंह,सुप्रियो मुखर्जी,बृजेश शर्मा सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।