विद्या ज्योति मिशन हाई स्कूल में धूमधाम से मना विदाई समारोह,लखनपुर जनपद उपाध्यक्ष हुए शामिल




लखनपुर सितेश सिरदार:-शिक्षा हमारे लिए बहुत ही आवश्यक है यह हमारे जीवन में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है किसी भी क्षेत्र में कार्य करने के लिए उस क्षेत्र के विषय में जानकारी होना बहुत ही ज्यादा अनिवार्य होता है आज के बच्चे ही कल के भविष्य हैं अगर वह पड़ेंगे तभी तो आगे बढ़ेंगे पढ़े-लिखे नागरिक की किसी भी देश की सबसे बड़ी पूंजी होती है क्योंकि वह अपनी शिक्षा और सूझबूझ के बल पर देश को प्रगति के पथ पर ले जा सकते हैं शिक्षा ही हमें जीवन के खराब स्थिति में चुनौतियों का सामना करने में मदद करता है उक्त बातें विदाई समारोह के मुख्य अतिथि लखनपुर जनपद उपाध्यक्ष और शिक्षा स्थाई समिति के अध्यक्ष अमित सिंह देव ने 19 फरवरी दिन शनिवार को विद्या ज्योति मिशन हाई स्कूल लखनपुर में स्कूली छात्र छात्राओं को विदाई समारोह को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा अब आपको अपने अनुभव के अनुसार जीवन की कठिन चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा लेकिन मेरे प्यारे छात्रों जीवन में एक बात जरूर याद रखना कि किसी भी चुनौती से घबराना मत आत्मविश्वास साहस धैर्य और कठिन परिश्रम करके उसका सामना करना और जीवन में हमेशा आगे बढ़ते जाना तभी आप आने वाले समय में अपने आप को एक उज्जवल भविष्य प्रदान कर पाएंगे स्कूल के सभी शिक्षक कल से आपकी अनुपस्थिति को जरूर महसूस करेंगे हर सुबह आपके मुस्कुराते हुए चेहरे को देखना आप को पढ़ाना और आपकी हर समस्या को सुलझाना यह सारी बाते यादें आती रहेगी लेकिन मेरे प्यारे छात्रों जीवन में कभी भी चुनौतियों से डरना मत और आत्मसमर्पण मत करना आप विश्वास, साहस, और परिश्रम करके इन चुनौतियों का सामना करना और जीवन में आगे बढ़ते रहना अगर आपको जीवन में सफल होना है तो स्वामी विवेकानंद की कही हुई बात को हमेशा याद रखना कि जीवन में एक विचार लो और उस विचार को अपने जीवन का सार बना लो हर वक्त उसी के बारे में सोचो और उसी के सपने देखो इतना करने के बाद आपको सफल होने से कोई नहीं रोक सकता यही सफल होने का रास्ता है।विशिष्ट अतिथि के रूप में सरगुजा कांग्रेस प्रवक्ता अशफाक अली, राजेश गुप्ता, पार्षद असफाक खान, युवा कांग्रेस सोसल मीडिया ब्लॉक संयोजक मक़सूद हुसैन,फादर मर्यानुस कुजूर,इमरान अंसारी, समशेर खान, महफूज हैदर उपस्थित रहे।विदाई समारोह को कांग्रेस प्रवक्ता अशफाक अली ने भी संबोधित किया। विदाई समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया इस दौरान जीवन ज्योति विद्या मंदिर स्कूल की प्राचार्य सिस्टर ग्लोरिया, सिस्टर सबीना ,अंजलि, जस्टिन आनंद,पुष्पा ,गोरेटी ,मिस नौरीन, निरूपा, ज्योति,हिमरानी ममता बड़ा, ममता लकड़ा, शैलेश्टिना, सविता ,आशीष ,सोमा सहित स्कूल के छात्र-छात्राएं और अभिभावक उपस्थित रहे