अभिनेता कमाल राशिद खान ने कहा है कि योगी की हार नहीं होगी तो वे भारत नहीं लौटेंगे ट्वीट कर कहा है।




NBL,. 19/02/2022, Lokeshwer Prasad Verma,.. Highlights हाल ही में शायर मुनव्वर राणा ने कहा था कि अगर योगी जीतते हैं तो यूपी छोड़ वे कोलकाता चले जाएंगे अब अभिनेता कमाल राशिद खान ने कहा है कि योगी की हार नहीं होगी तो वे भारत नहीं लौटेंगे केआरके फिलहाल दुबई में रह रहे हैं, पढ़े विस्तार से..।
UP Election 2022 : उत्तर प्रदेश में विधानसभा का चुनाव जारी है।
दो चरणों का मतदान संपन्न हो चुका है। तीसरे चरण के लिए सोमवार को मतदान किए जाएंगे। 7 चरणों मे चलने वाले इस चुनाव के नतीजे 10 मार्च को घोषिते होंगे। इस चुनाव में समाजवादी पार्टी और बीजेपी के बीच सीधी टक्कर है। दोनों ही पार्टियां सत्ता में आने की बातें कह रही हैं लेकिन इस बीच अभिनेता कमाल राशिद खान ने ट्वीट कर कहा है कि अगर योगी जी दोबारा सत्ता में लौटते हैं तो वे भारत वापिस नहीं लौटेंगे। गौरतलब है कि इससे पहले शायर मुनव्वर राणा ने कहा था कि अगर योगी आदित्यनाथ दोबारा मुख्यमंत्री बने तो वह उत्तर प्रदेश छोड़कर चले जाएंगे।
KRK ( कमाल राशिद खान) दुबई से..
@kamaalrkhan
आज मैं वचन लेता हूँ कि अगर 10 March 2022 को योगी जी @myogiadityanath की हार नहीं हुई, तो फिर मैं India कभी वापस नहीं आऊँगा! जय बजरंग बली!
10:33 AM · Feb 17, 2022
3.3K
Reply
Copy link