Shocking VIDEO: बीच समुद्र में फेंक दिया बेटा! पिता को मायूस होकर समुद्र में फेंकना पड़ा... वजह जानकर कांप जाएगी आपकी रूह... रुला देगा ये वीडियो... देखें.....
Shocking Video Turkey Migrant: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लोगों ने एक शव को कपड़ों में लपेटकर समुद्र में बहा दिये। इस दौरान नाव पर मौजूद कई लोगों ने उसके आत्मा की शांति के लिए दुआएं की। कई प्रवासी तुर्की नागरिक समुद्र के रास्ते इटली के लिए निकले, लेकिन रास्ते में कई ऐसी कठिनाई आई कि एक पिता को अपने बेटे के शव को समुद्र में ही बहाना पड़ा। जिस शख्स ने शव को समुद्र में बहाया वह उसका खुद का बेटा था।




Shocking Video
Turkey Migrant: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लोगों ने एक शव को कपड़ों में लपेटकर समुद्र में बहा दिये। इस दौरान नाव पर मौजूद कई लोगों ने उसके आत्मा की शांति के लिए दुआएं की। कई प्रवासी तुर्की नागरिक समुद्र के रास्ते इटली के लिए निकले, लेकिन रास्ते में कई ऐसी कठिनाई आई कि एक पिता को अपने बेटे के शव को समुद्र में ही बहाना पड़ा। जिस शख्स ने शव को समुद्र में बहाया वह उसका खुद का बेटा था।
मालूम हो कि प्रवासी जब इटली के लिए नाव से निकले तो इस दौरान खाना-पानी खत्म हो गया। हालत ऐसी हो गई कि कई लोगों की जान चली गई। कई तुर्की प्रवासी नाव से समुद्र के रास्ते इटली के लिए निकले थे, लेकिन रास्ते में पीने का पानी और खाना खत्म हो गया, जिससे कुछ लोग यह झेल नहीं कर पाए और उनकी मौत हो गई। नाव पर कुल 6 लोगों की मौत हो गई, जिसमें तीन बच्चे और तीन औरतें थीं।
समुद्र में बच्चे को फेंकने वाला सीरिया का रहने वाला है और यह शख्स अवैध तरीके से अपने फैमिली के साथ इटली जा रहा था। बीच में ऐसी घटना हुई कि उसने अपने बेटे को ही खो दिया। तुर्की से इटली के लिए निकली एक प्रवासियों से भरी नाव पर खाना, पानी और पेट्रोल खत्म हो जाने के बाद 32 प्रवासी मौत और जिंदगी के बीच झूलने लगे। रेस्क्यू से पहले ही हालत बिगड़ने की वजह से नाव पर मौजूद 6 लोगों की मौत हो गई, जिनमें तीन महिलाएं और 3 बच्चे शामिल थे।
इन सभी के शव जब सड़ने लगे तो नाव पर मौजूद लोगों ने सभी को अपने कपड़ों में बांधकर समुद्र में फेंक दिया। वीडियो देखकर ही समझ आ रहा है कि उस समय स्थिति कितनी भयानक रही होगी। जब सब खत्म हो गया तो खासतौर पर नाव पर सवार महिलाओं और बच्चों की भूख-प्यास से हालत बिगड़ने लगी। जब कुछ नहीं समझ आया तो सभी लोगों ने जिंदा रहने के लिए समुद्र का नमकीन पानी टूथपेस्ट में मिलाया और अपनी भूख मिटाई।
देखें वीडियो