CG- जंबो शिक्षक ट्रांसफर BREAKING: शिक्षा विभाग से ट्रांसफर लिस्ट जारी... 178 सहायक शिक्षकों के तबादले... जानिए किन्हें कहां मिली जिम्मेदारी...देखें आदेश.....

Chhattisgarh Jumbo Teacher Transfer, Transfer list issued from Education Department, Transfer of 178 assistant teachers कोरबा। कोरबा शिक्षा विभाग में जिला स्तरीय ट्रांसफर लिस्ट जारी की गई है। 178 सहायक शिक्षक एलबी और एक भृत्य के तबादले किए गए हैं। स्थानातरण नीति वर्ष 2022 के तहत प्रभारी मंत्री जिला कोरबा के अनुमोदन पश्चात् स्कूल शिक्षा विभाग जिला कोरबा के अधीन कार्यरत 179 तृतीय/चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से प्रशासनिक / स्वैच्छिक आधार पर स्थानांतरित किया गया है। 

CG- जंबो शिक्षक ट्रांसफर BREAKING: शिक्षा विभाग से ट्रांसफर लिस्ट जारी... 178 सहायक शिक्षकों के तबादले... जानिए किन्हें कहां मिली जिम्मेदारी...देखें आदेश.....
CG- जंबो शिक्षक ट्रांसफर BREAKING: शिक्षा विभाग से ट्रांसफर लिस्ट जारी... 178 सहायक शिक्षकों के तबादले... जानिए किन्हें कहां मिली जिम्मेदारी...देखें आदेश.....

Chhattisgarh Jumbo Teacher Transfer, Transfer list issued from Education Department, Transfer of 178 assistant teachers

 

कोरबा। कोरबा शिक्षा विभाग में जिला स्तरीय ट्रांसफर लिस्ट जारी की गई है। 178 सहायक शिक्षक एलबी और एक भृत्य के तबादले किए गए हैं। स्थानातरण नीति वर्ष 2022 के तहत प्रभारी मंत्री जिला कोरबा के अनुमोदन पश्चात् स्कूल शिक्षा विभाग जिला कोरबा के अधीन कार्यरत 179 तृतीय/चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से प्रशासनिक / स्वैच्छिक आधार पर स्थानांतरित किया गया है। 

 

स्थानांतरण नीति वर्ष 2022 के आधार पर यह आदेश जारी किये गये है। स्थानांतरण आदेश टी से टी संवर्ग में जारी किये गये है। यदि स्थानांतरण आदेश ई से टी संवर्ग एवं टी से ई संवर्ग में किये स्थानांतरण शून्य माना जायेगा अर्थात उक्त स्थानांतरण आदेश प्रभावशील नहीं होगा। स्थानांतरण आदेश में परिवीक्षाधीन कर्मचारी का स्थानांतरण शून्य माना जायेगा अर्थात उक्त स्थानांतरण प्रभावशील नहीं होगा। 

 

स्थानांतरित कर्मचारियों की संख्या उनके संवर्ग में कुल कार्यरत संख्या के 5 प्रतिशत के अधीन है। स्थानांतरण आदेश जारी होने के दिनांक से 15 दिवस के भीतर स्थानांतरण पश्चात् नवीन पदस्थापना स्थान पर कार्यभार ग्रहण करना अनिवार्य है निर्धारित अवधि में कार्यभार ग्रहण नहीं करने पर संबंधि कर्मचारी के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी।

 

देखें लिस्ट