CG-हेड कांस्टेबल गिरफ्तार ब्रेकिंग : प्रदेश में घूसखोरों के खिलाफ ACB की बड़ी कार्रवाई,रिश्वत लेते रंगे हाथ हेड कांस्टेबल गिरफ्तार,जानिए मामला…

एन्टी करप्शन ब्यूरों ने रिश्वत लेते हेड कांस्टेबल को गिरफ्तार किया है। थाना स्मृति नगर में पदस्थ प्रधान आरक्षक ने केस रफा-दफा करने के एवज में 20 हजार की रिश्वत की मांग की थी।

CG-हेड कांस्टेबल गिरफ्तार ब्रेकिंग : प्रदेश में घूसखोरों के खिलाफ ACB की बड़ी कार्रवाई,रिश्वत लेते रंगे हाथ हेड कांस्टेबल गिरफ्तार,जानिए मामला…
CG-हेड कांस्टेबल गिरफ्तार ब्रेकिंग : प्रदेश में घूसखोरों के खिलाफ ACB की बड़ी कार्रवाई,रिश्वत लेते रंगे हाथ हेड कांस्टेबल गिरफ्तार,जानिए मामला…

दुर्ग। एन्टी करप्शन ब्यूरों ने रिश्वत लेते हेड कांस्टेबल को गिरफ्तार किया है। थाना स्मृति नगर में पदस्थ प्रधान आरक्षक ने केस रफा-दफा करने के एवज में 20 हजार की रिश्वत की मांग की थी। एसीबी की टीम ने आज हेड कांस्टेबल रामकृष्ण सिन्हा को पीड़ित से 10 हजार की घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा है।

दरअसल, शिकायतकरता बी-फार्मा का विद्यार्थी है जो नेहरू नगर जिला-दुर्ग में रहता है। उसने एन्टी करप्शन ब्यूरो रायपुर में शिकायत की थी कि उसका कुछ दिन पूर्व एक विवाद हुआ था जिसकी शिकायत थाने में लंबित थी।

जांच दौरान प्रधान आरक्षक रामकृष्ण सिन्हा से मुलाकात करने पर शिकायत को नस्तीबद्ध करवाने के एवज में उसके द्वारा20,000 रिश्वत की मांग की गई। प्रार्थी रिश्वत नहीं देना चाहता था बल्कि प्रधान आरक्षक रामकृष्ण सिन्हा को रंगे हाथों पकड़वाना चाहता था।

शिकायत की जाँच के बाद आरोपी प्रधान आरक्षक ने 10,000 लेने को सहमत हुआ। सत्यापन पश्चात् आज ट्रेप आयोजित कर आरोपी प्रधान आरक्षक रामकृष्ण सिन्हा को 10,000 रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया। प्रकरण में आरोपी के विरूद्ध धारा-7 पीसीएक्ट 1988 के प्रावधानों के तहत अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।