Viral Video: फायर ब्रिगेड हुआ पुराना...अब टेक्नोलॉजी से मिनटों में बुझेगी बिल्डिंग में लगी आग, जानिए कैसे…
Viral Video: Fire brigade has become old...now the fire in the building will be extinguished in minutes by technology, know how. Viral Video: फायर ब्रिगेड हुआ पुराना...अब टेक्नोलॉजी से मिनटों में बुझेगी बिल्डिंग में लगी आग, जानिए कैसे.




Viral Video:
अक्सर आप देखते होंगे कि जब भी कहीं आग लगती है तो तुरंत कॉल करके फायर ब्रिगेड (Fire Brigade) की गाड़ियों को बुलाया जाता है, ताकि आग को बुझाया जा सके. हालांकि कई बार जाम आदि में फंस जाने की वजह से फायर ब्रिगेड को मौके पर पहुंचने में थोड़ी देर भी हो जाती है, ऐसे में लोगों का काफी नुकसान हो जाता है. इस हैरान कर देने वाले वीडियो (Shocking Video) को आईपीएस अधिकारी रूपिन शर्मा ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है और कैप्शन में लिखा है कि फायर ब्रिगेड पुराने हो गए, अब ड्रोन फायर फाइटर्स का जमाना आ गया है. (Viral Video)
इसके अलावा कई बार ऐसा भी देखने में आता है कि अगर आग किसी ऊंची बिल्डिंग में लगी हो तो फायर ब्रिगेड वालों को भी उसे बुझाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. कई बार हादसे भी हो जाते हैं और फायर ब्रिगेड के कर्मचारी घायल हो जाते हैं, पर आजकल की टेक्नोलॉजी (Technology) ने इस समस्या का समाधान ढूंढ निकाला है, जिससे आग भी मिनटों में बुझ जाएगी और किसी को कोई नुकसान भी नहीं होगा. दरअसल, सोशल मीडिया पर आजकल एक वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें टेक्नोलॉजी के सहारे आग को बुझाते दिखाया गया है. (Viral Video)
वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक 10 मंजिला इमारत में नीचे से लेकर ऊपर तक भयंकर आग लगी हुई है, जिसे बुझाने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा है. दरअसल, ड्रोन को पानी वाले या फिर शायद किसी गैस वाले पाइप से जोड़ दिया गया है, जिससे सामने की तरफ पानी या गैस निकल रही है. ये ड्रोन हवा में उड़कर बिल्डिंग की आग को बुझाने की कोशिश कर रहे हैं, जबकि नीचे फायर ब्रिगेड के कर्मचारी खड़े हैं, जो ड्रोन को कंट्रोल कर रहे हैं. इस टेक्नोलॉजी का सबसे बड़ा फायदा ये है कि इससे भयंकर से भयंकर आग को भी आसानी से बुझाया जा सकता है और इसमें जान का भी खतरा नहीं है. इस वीडियो को देख कर लोग हैरान हैं, क्योंकि शायद ही किसी ने ड्रोन से किसी बिल्डिंग में लगी आग को बुझाते देखा होगा. (Viral Video)
इस हैरान कर देने वाले वीडियो को आईपीएस अधिकारी रूपिन शर्मा ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है और कैप्शन में लिखा है कि फायर ब्रिगेड पुराने हो गए, अब ड्रोन फायर फाइटर्स का जमाना आ गया है. आग बुझाने का ये तरीका लोगों को खूब पसंद आ रहा है. एक यूजर ने लिखा है, ‘चलो कम से कम समय से पहुंच तो जाएंगे, वरना सामान्यतः अग्निशमन दल पहुंचने तक अग्नि बेकाबू हो चुकी होती है’, जबकि एक अन्य यूजर ने लिखा है, ‘वाह…यह बहुत प्रभावी है’. (Viral Video)