'पति बेचना है'.... पति को बेचने के लिए पत्नी ने दिया विज्ञापन.... लिखा, सामान की न वापसी होगी और न बदला जाएगा!.... 'खाना-पीना मिलता रहे तो वफादार रहेंगे'.... लगाई Online बोली.... 12 महिलायें खरीदने को हुईं तैयार.... फिर जो हुआ.......




...
डेस्क। न्यूजीलैंड से एक मामला सामने आ रहा है, जहां एक पत्नी ने अपने पति को बेचने के लिये सोशल मीडिया साइट पर एक विज्ञापन डाला है। पति गर्मियों की छुट्टियों में पत्नी और दोनों बच्चों को घर पर अकेला छोड़कर दो दिनों के लिए फिशिंग पर चले गए थे और उनकी इस हरकत से पत्नी बेहद नाराज हो गईं। न्यूजीलैंड में रहने वाली दो बच्चों की मां लिंडा मैकएलिस्टर ने अपनी पति जॉन मैकएलिस्टर को बेचने के लिए ऑक्शन साइट ट्रेड मी पर सूचीबद्ध कर दिया। इश्तेहार के बाद महिला और उसका पति पूरी दुनिया में मशहूर हो गए। लिंडा ने बिक्री के विज्ञापन में लिखा 37 वर्षीय जॉन मैकएलिस्टर 6 फुट 1 इंच लंबे एक किसान हैं। हालांकि उनका विज्ञापन इतना भी सरल और सीधा नहीं था।
न्यूजीलैंड के ग्रामीण रंगितकेई में अपने परिवार के साथ रहने वाली लिंडा ने कहा कि उनके पति की फिशिंग ट्रिप कोई 'असामान्य बात नहीं' है क्योंकि वह शूटिंग और फिशिंग के शौकीन हैं। लेकिन समय को देखते हुए यह यात्रा अक्षम्य है क्योंकि बच्चों के स्कूल की छुट्टियां चल रही हैं। उन्होंने लिखा, 'जॉन के पहले भी कई मालिक रह चुके हैं लेकिन अगर इन्हें खाना-पानी मिलता रहे तो यह वफादार रहते हैं। लेकिन इन्हें घर के कामों की थोड़ी ट्रेनिंग की जरूरत है। मेरे पास इसके लिए न ही समय है और न धैर्य।'
लिंडा ने लिखा, 'यह फाइनल सेल है, न ही सामान की वापसी होगी और न इसे बदला जाएगा।' जॉन को उनके दोस्तों के माध्यम से इसके बारे में पता चला। उन्होंने कहा कि मैं इसे देखकर सिर्फ हंसता रहा। बोली बढ़कर 100 डॉलर करीब 7400 रुपए तक पहुंच गई। कई संभावित खरीदारों ने लिंडा से मजेदार सवाल पूछे और 'अपने होने वाले पति' को लेकर उत्सुकता दिखाई। 12 महिलाओं ने तो शख्स की बोली भी लगा दी। लेकिन कुछ ही घंटों बाद इसे साइट से हटा दिया गया।