बड़ा हादसा: 10 बच्चों की मौत... 6 बच्चे घायल... बांध में बच्चों से भरी नाव पलटी... कई अभी भी लापता....

10 children killed and seven injured after boat capsizes, Pakistan

बड़ा हादसा: 10 बच्चों की मौत... 6 बच्चे घायल... बांध में बच्चों से भरी नाव पलटी... कई अभी भी लापता....
बड़ा हादसा: 10 बच्चों की मौत... 6 बच्चे घायल... बांध में बच्चों से भरी नाव पलटी... कई अभी भी लापता....

10 children killed and seven injured after boat capsizes

Pakistan: बड़े हादसे की खबर है. 10 बच्चों की मौत हो गई. 6 बच्चे घायल बताए जा रहे हैं. बांध में बच्चों से भरी नाव पलट गई. हादसा पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के कोहट जिले में टांडा बांध पर हुआ. मरने वाले बच्चों की उम्र 7 से 12 साल के बीच है. घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. कई बच्चे अभी भी लापता बताए जा रहे हैं. नाव दुर्घटना का शिकार हुए बच्चे पास के एक धार्मिक संस्थान के छात्र थे. 

कोहट जिले के अधिकारियों ने नाव दुर्घटना में मरने वाले छात्रों की लिस्ट रॉयटर्स के साथ शेयर की है. मरने वाले बच्चों की उम्र सात साल से बारह साल के बीच है. बांध पर यह पहली दुर्घटना नहीं है. बल्कि इससे पहले भी कई दुर्घटनाएं हो चुकी है. जिसके बाद से ही इस बांध पर आने के लिए और यात्राएं करने के लिए बंद कर दिया गया था. बचाव दल रेसक्यू ऑपरेशन कर रहा है. पाकिस्तान में एक ही दिन में दो बड़ी दुर्घटनाएं हो गई हैं. पाक के सुदूर बलूचिस्तान प्रांत में बस दुर्घटना हुई.