IAS Dance Video: महिला IAS ने जवानों के साथ किया डांस... BSF के बैंड पर झूमी महिला अफसर... देखें वीडियो....

Female IAS Dance Video, Female officer danced on BSF band, IAS Seenu Duggal

IAS Dance Video: महिला IAS ने जवानों के साथ किया डांस... BSF के बैंड पर झूमी महिला अफसर... देखें वीडियो....
IAS Dance Video: महिला IAS ने जवानों के साथ किया डांस... BSF के बैंड पर झूमी महिला अफसर... देखें वीडियो....

Female IAS Dance Video, Female officer danced on BSF band

IAS Seenu Duggal: सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है. देश भक्ति गानों पर महिला आईएएस अधिकारी ने खूब डांस किया. वीडियो में पंजाब के जिला फाजिल्का में डीसी IAS डॉ. सेनू दुग्गल झूमती नजर आ रही है. BSF लाइव बैंड पर डीसी सेनू दुग्गल देश भक्ति के गीत पर BSF जवानों के संग डांस किए. डीसी सेनू दुग्गल ने अपने ट्विटर पर ये वीडियो पोस्ट की. वीडियो देख लोगों उनकी खूब सराहना कर रहे हैं. 

डॉ. सेनू दुग्गल के डांस से लोगों में संदेश जा रहा है कि देश भक्ति का जज्बा हमेशा हर भारत वासी के दिल में बना हुआ है. बेशक वह कोई प्रशासनिक अधिकारी ही क्यों न हो. IAS डॉ. सेनू दुग्गल फाजिल्का की 11वीं डीसी हैं. वह इस संवेदनशील सरहदी जिले का नेतृत्व करने वाले तीसरी महिला अधिकारी हैं. 

डॉ. सेनू दुग्गल ने कहा कि इस तरह के आयोजन हमारे सुरक्षा बलों और आम लोगों के बीच के बंधन को मजबूत करते हैं. उन्होंने कहा कि इस आयोजन से लोगों में देशभक्ति की भावना बढ़ती है. उन्होंने कहा कि फाजिल्का के लोगों में देशभक्ति की भावना काफी उंची है. उन्होंने कहा कि सिविल प्रशासन सीमावर्ती इलाकों में बीएसएफ के साथ मिलकर काम कर रहा है.

52वीं बटालियन के कमांडेंट एम प्रसाद ने अपने संबोधन में कहा कि आज़ादी के अमृत महोत्सव के तहत बीएसएफ द्वारा इसी तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से हम देश के स्वतंत्रता संग्राम के सैनिकों को याद करते हैं, साथ ही आजादी के बाद देश की प्रगति का जश्न भी मनाते हैं.