Viral Video: रानू मंडल का लुक देख सलमान हुए हंसते-हंसते पागल, 'कच्चा बादाम' सॉन्ग, वीडियो को लेकर हुईं ट्रोल....
Viral Video: Seeing Ranu Mandal's look, Salman went crazy laughing, 'Kachha Badam' song, trolled for the video.... Viral Video: रानू मंडल का लुक देख सलमान हुए हंसते-हंसते पागल, 'कच्चा बादाम' सॉन्ग, वीडियो को लेकर हुईं ट्रोल....




Ranu Mondal Viral Video :
नया भारत डेस्क : गाना गाकर सोशल मीडिया की दुनिया में धूम मचाने वाली रानू मंडल एक बार फिर सुर्खियों में हैं. अबकी बार उन्होंने ऐसा गाना गाया है जो शायद पहले कभी सुना भी होगा. दरअसल रानू मंडल ने ‘कच्चा बादाम’ गाने को थोड़ा ट्विस्ट करा दिया और उसमें अपने शब्द थोड़ दिए. इसके बाद उन्होंने अपनी आवाज जो गाया गाया सुनकर खूब मजा आएगा. गाना अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर धूम मचा रहा है. इसे अभी तक हजारों लाखों बार देखा जा चुका है.
रानू मंडल ने गाया बासी बादाम
सामने आए रानू मंडल के वीडियो में देखा जा सकता है कि गाना गाने से पहले वो किसी दुल्हन की तरह सजकर आईं. उन्होंने साड़ी पहन रखी है. गले में हार हैं और कानों में झुमके डाले हैं. अब जैसे ही कच्चा बादाम का पहला मुखड़ा गुनगुनाती हैं, सुनकर खूब हंसेंगे. दरअसल रानू मंडप कच्चा बादाम की जगह बासी बादाम कहती हैं. वो इस मुखड़े को कई बार गुनगुनाती है.
देखिए रानू मंडल का वीडियो