Falcon's Viral News: व्हेल ने उड़ते हुए बाज़ का किया शिकार, नज़ारा देख खुद की आँखों में नहीं होगा यकीन- देखें वीडियो...

Falcon's Viral News: Whale hunted a flying falcon, you will not believe your eyes after seeing the sight - watch video... Falcon's Viral News: व्हेल ने उड़ते हुए बाज़ का किया शिकार, नज़ारा देख खुद की आँखों में नहीं होगा यकीन- देखें वीडियो...

Falcon's Viral News: व्हेल ने उड़ते हुए बाज़ का किया शिकार, नज़ारा देख खुद की आँखों में नहीं होगा यकीन- देखें वीडियो...
Falcon's Viral News: व्हेल ने उड़ते हुए बाज़ का किया शिकार, नज़ारा देख खुद की आँखों में नहीं होगा यकीन- देखें वीडियो...

Baaz Ka Video:

 

नया भारत डेस्क : आसमान में अगर कोई सबसे खूंखार शिकारी है तो वो बाज ही है. उसकी ताकत ऐसी होती है कि उसके शिकंजे से शिकार का बचना लगभग नामुमकिन हो जाता है. बाज की नजर काफी पैनी होती है और वो दूर से ही शिकार पर नजर जमा लेता है और मौका मिलते ही दबोच लेता है. बाज के पंजे में भी काफी ताकत होती है वो जमीन से लोमड़ी जैसे जानवरों को उड़ा ले जाने की क्षमता रखता है. (Falcon's Viral News)

मगर अभी जो नजारा दिखा वो सबको हैरान कर रहा है. इसमें बाज गया तो शिकार करने था लेकिन खुद शिकार बन गया. ऐसा नजारा बहुत कम ही देखने को मिलता है मगर वायरल वीडियो में इसी तरह का दृश्य दिख रहा जो खूब ध्यान खींच रहा है. (Falcon's Viral News)

खुद शिकार बन गया बाज

आमतौर पर यहीं देखने में आता है कि बाज अपने शिकार को तुरंत दबोच लेता है. मगर इसमें उसकी चाल फेल हो गई. वायरल वीडियो में आप देखेंगे कि बाज किस तरह से आसमान में उड़ता है और समुद्र की तरफ बढ़ता है. वो पंजे में मछली को दबोचने के लिए जैसे ही डुबकी मारने की कोशिश करता है उसके साथ खेल हो जाता है. आप देखेंगे कि बाज के डुबकी मारने से पहले समुद्र से एक विशाल व्हेल मछली निकलती है और बाज को जबड़े में दबोच लेती है. देखते ही देखते बाज व्हेल मछली का निवाला बन जाता है. वीडियो पोस्ट होते ही सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा है. (Falcon's Viral News)

यहां देखिए बाज और व्हेल का वीडियो-