Viral Video: फर्राटेदार अंग्रेजी बोलते इस बंदे की बात सुन हो जाएगा ‘भेजा फ्राई’, लोग बोले- जिंदा चाहिए ये हमको; देखें वीडियो...
Viral Video: Listening to this fellow speaking fluent English, he will be sent 'fry', people said - we want this alive; Watch video.. Viral Video: फर्राटेदार अंग्रेजी बोलते इस बंदे की बात सुन हो जाएगा ‘भेजा फ्राई’, लोग बोले- जिंदा चाहिए ये हमको; देखें वीडियो...




Social media Viral Video :
वायरल वीडियो में एक देसी बंदा अपने अंदाज में फर्राटेदार अंग्रेजी बोलते दिखे, कुछ लोग बोलने में काफी हिचकिचाते हैं. लेकिन कुछ ऐसे भी लोग हैं, जिन्हें अंग्रेजी का ‘अ’ भी ठीक से नहीं पता, लेकिन बोलते इतने कॉन्फिडेंस में हैं कि पूछिए ही मत. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसे की शख्स का वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोगों का ‘भेजा फ्राई’ हो गया है. बंदे की इंग्लिश अच्छी नहीं है. इसके बावजूद वह जिस तरह से सेंटेंस बना-बनाकर बोल रहा है, उसे सुनकर आप जरूर लोटपोट हो जाएंगे.
ये बंदा एक पुल के नीचे खड़े होकर बता रहा है कि पानी कब और कैसे आता है. लेकिन वह इसे जिस तरह से अंग्रेजी में बयां करता है, वो आपको बड़ा ही जोरदार लगेगा. वीडियो में आगे और भी बहुत कुछ है, तो आइए सबसे पहले देखते हैं ये मजेदार वीडियो.
वीडियो में देखिए, जब देसी शख्स ने बोली अंग्रेजी
Budding TV correspondent with a great future …..????@umashankarsingh pic.twitter.com/cPqXCIDVST
— Harsh Goenka (@hvgoenka) August 2, 2022