Sher Ka Video: खूंखार शेर के पिंजरे में शख्स ने डाला अपना हाथ, धीरे से सहलाने भी लगा, फिर जो हुआ उसे देख दंग रह जायेंगे आप- देखें वीडियो...

Sher Ka Video: A man put his hand in the cage of a ferocious lion, started caressing it gently, then you will be stunned to see what happened - watch the video... Sher Ka Video: खूंखार शेर के पिंजरे में शख्स ने डाला अपना हाथ, धीरे से सहलाने भी लगा, फिर जो हुआ उसे देख दंग रह जायेंगे आप- देखें वीडियो...

Sher Ka Video: खूंखार शेर के पिंजरे में शख्स ने डाला अपना हाथ, धीरे से सहलाने भी लगा, फिर जो हुआ उसे देख दंग रह जायेंगे आप- देखें वीडियो...
Sher Ka Video: खूंखार शेर के पिंजरे में शख्स ने डाला अपना हाथ, धीरे से सहलाने भी लगा, फिर जो हुआ उसे देख दंग रह जायेंगे आप- देखें वीडियो...

Sher Ka Video:

 

नया भारत डेस्क : इंटरनेट पर सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां हर रोज कुछ ना कुछ वायरल होता रहता है. यहां कभी ऐसे वीडियो देखे जाते हैं जो खूब हंसाते हैं तो कभी आंखें फट रह जाती हैं. अभी एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है. अभी इसी तरह का एक नजारा फिर वायरल हो रहा है. इसमें देख सकते हैं कि किस तरह एक शख्स शेर के पिंजरे में हाथ डालकर मस्ती करने की कोशिश में लगा था लेकिन तभी शेर ने उसका हाथ ही दबोच लिया.

शेर ने सिखाया सबक

वायरल हो रहे इस वीडियो में आपको नजर आएगा कि एक शख्स अपने दोस्तों के साथ चिड़ियाघर की सैर पर निकला है. उसे यहां एक शेर पिंजरे में बंद दिखाई दिया और वो तुरंत उसके पास पहुंच गया. फिर क्या था शख्स ने बिना सोच पिंजरे में हाथ डाल दिया और शेर को सहलाने लगा. कुछ ही सेकेंड में शेर ने उसका हाथ ही दबोच लिया. शेर ने जैसे ही उसका हाथ पकड़ा वो चीखे मारने लगा.

यहां देखिए वीडियो: