VIRAL VIDEO: चमत्कार! ट्रेन के सामने कूद गई महिला और फिर भी नहीं आई जरा सी भी खरोंच- देखें ये वायरल वीडियो...
VIRAL VIDEO: Miracle! Woman jumped in front of a train and still didn't get even the slightest scratch - watch this viral video... VIRAL VIDEO: चमत्कार! ट्रेन के सामने कूद गई महिला और फिर भी नहीं आई जरा सी भी खरोंच- देखें ये वायरल वीडियो...




VIRAL VIDEO :
नया भारत डेस्क : चमत्कार के बारे में लोग कहते हैं कि ऐसा होना बहुत ही मुश्किल है। पर जब ऐसा होता है तब देखने वालों को भी मुश्किल से भरोसा होता है। सोशल मीडिया पर हमें कई तरह के वीडियो देखने को मिलते हैं। कई वीडियो ऐसे भी होते हैं इन्हें देखकर हैरानी तो होती है ही, साथ ही उन पर भरोसा करना भी काफी मुश्किल होता है। ऐसा ही वीडियो हाल ही में सोशल मीडिया पर शेयर किया गया जिसमें एक महिला ट्रेन के सामने कूदने के बाद और ट्रेन के उसके ऊपर से निकलने के बाद भी ज़िंदा बच जाती है। (VIRAL VIDEO)
प्लेटफॉर्म पर खड़ी महिला कूदी ट्रेन के सामने
सोशल मीडिया पर हाल ही में एक वीडियो शेयर किया गया है। इस वीडियो में एक महिला रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म पर खड़ी होती है। प्लेटफॉर्म पर कुछ और लोग भी खड़े होते हैं। प्लेटफॉर्म के पास के ही एक ट्रैक पर एक ट्रेन आ रही होती है। तभी महिला अपना सामान रखती है और जिस ट्रैक पर ट्रेन आ रही होती है, उसके सामने कूद जाती है। (VIRAL VIDEO)
इस वीडियो को नीचे देखा जा सकता है।
There's no way pic.twitter.com/yvVn1PQLzx
— Crazy Clips (@crazyclipsonly) January 3, 2024