Bhabhi Dance Viral : भाभी ने देवर की बारात में बिखेरा अपना जलवा, दिखाया इतना गजब का डांस, दुल्हन भी देखती रह गई- देखें वीडियो...
Bhabhi Dance Viral: Sister-in-law spread her charm in brother-in-law's procession, showed such an amazing dance, the bride also kept watching- watch video... Bhabhi Dance Viral : भाभी ने देवर की बारात में बिखेरा अपना जलवा, दिखाया इतना गजब का डांस, दुल्हन भी देखती रह गई- देखें वीडियो...




Bhabhi Dance Viral :
नया भारत डेस्क : भाभियां देवर की हर छोटी-बड़ी खुशी का ख्याल रखती हैं. बात जब देवर की शादी की हो भाभियां अकेले ही मोर्चा संभाल लेती है. फिर चाहे वो बात डांस की हो या रस्मों रिवाजों को निभाने की. सोशल मीडिया पर अभी देवर-भाभी से जुड़ा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें भाभी अपने देवर की शादी में जमकर डांस कर रही है और अकेले ही सब पर भारी पड़ रही है. डांस-डांस में भाभी ने अपनी देवरानी को वार्निंग भी दे डाली. (Bhabhi Dance Viral)
भाभी ने किया धमाकेदार डांस
शादी से जुड़े इस वीडियो में देखा जा सकता है कि भाभीजी स्टेज पर आती है और देवर की शादी में डांस शुरू कर देती हैं. वे ‘लो चली मैं’ गाने पर जबरदस्त डांस से सबके होश उड़ा देती हैं. कुछ देर बाद देवर भी उनको ज्वाइन करता है. शादी के बाद भाभी अपनी देवरानी के साथ क्या करने वाली हैं वो भी डांस के द्वारा बता देती हैं. (Bhabhi Dance Viral)
यहां देखें डांस वीडियो-