SHOCKING: कौए को शिकारी बाज ने बेरहमी के साथ उतारा मौत के घाट, Video देखकर सभी रहे गये दंग...
SHOCKING: The crow was brutally killed by the hunter eagle, everyone was stunned after watching the video... SHOCKING: कौए को शिकारी बाज ने बेरहमी के साथ उतारा मौत के घाट, Video देखकर सभी रहे गये दंग...




Shocking Viral News :
बाज सांप जैसे खतरनाक जीव को भी बड़े आसानी से उठाकर ले जाता है यही नहीं वह हवा में भी दूसरे पक्षियों को पकड़ने की क्षमता रखता है, लेकिन जरूरी नहीं हर बार इसका वार सटीक बैठे..! शेर जब शिकार के लिए निकलता है तो जंगल में जानवर चौकन्ने हो जाते हैं. लेकिन जंगल के राजा के अलावा कोई और भी है जो भूख के मारे शिकार पर निकलता है तो सभी पक्षी एकदम चौकन्ने हो जाते हैं. जी हां, हम बात कर रहे हैं बाज की, जिसके नजरों और पंजों को मात देना ना आसमान में संभव है और ना ही जमीन पर..! ये एकलौता ऐसा ही जीव जिससे पशु-पक्षी दोनों ही खौफ खाते हैं.
यहां देखिए वीडियो