Woman Risking Her Life in a Moving Train: चलती ट्रेन में चढ़ने लगी लड़की, तभी फस गया पैर, मगर फरिश्ता बनकर आ गई महिला कांस्टेबल और मौत के मुंह में जा रही...- हिला कर देगा नज़ारा- देखे वीडियो...
Woman Risking Her Life in a Moving Train: The girl started boarding the moving train, then her leg got stuck, but the lady constable came as an angel and was going to die...- The scene will shake- watch the video... Woman Risking Her Life in a Moving Train: चलती ट्रेन में चढ़ने लगी लड़की, तभी फस गया पैर, मगर फरिश्ता बनकर आ गई महिला कांस्टेबल और मौत के मुंह में जा रही...- हिला कर देगा नज़ारा- देखे वीडियो...




Woman Risking Her Life in a Moving Train :
नया भारत डेस्क : रेल हादसे से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें एक लड़की रेल हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गई. रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) की एक महिला कांस्टेबल ने हैदराबाद के बेगमपेट रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन में सवार होने की कोशिश कर रही एक महिला यात्री को बचाया. महिला कांस्टेबल द्वारा महिला यात्री की जान बचाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. (Woman Risking Her Life in a Moving Train)
यह घटना मंगलवार को उस समय हुई जब एक महिला यात्री रेलवे स्टेशन से चलने वाली लिंगमपल्ली-फलकनुमा एक्सप्रेस ट्रेन में सवार होने की कोशिश कर रही थी. आरपीएफ कांस्टेबल के. सनिता ने महिला यात्री को चलती ट्रेन में चढ़ने का प्रयास करते देखा. जैसे ही ट्रेन ने गति पकड़ी तो यात्री के नीचे गिरने का खतरा था. (Woman Risking Her Life in a Moving Train)
महिला कांस्टेबल ने बचाई यात्री की जान
दक्षिण मध्य रेलवे ने कहा कि असाधारण सूझबूझ का परिचय देते हुए कांस्टेबल यात्री की जान बचाने के लिए दौड़ी. उन्होंने यात्री को पकड़कर बाहर खींच लिया, जिससे उसकी जान बच गई. महिला यात्री सरस्वती को सफलतापूर्वक बचा लिया गया और एक संभावित दुर्घटना टल गई. मिशन ‘जीवन रक्षा’ के तहत आरपीएफ के जवानों ने अपनी जान जोखिम में डालकर इस साल दो यात्रियों की जान बचाई है. (Woman Risking Her Life in a Moving Train)
बेगमपेट रेलवे स्टेशन की घटना
दक्षिण मध्य रेलवे के महाप्रबंधक अरुण कुमार जैन ने सनिता को उसकी समय पर कार्रवाई के लिए बधाई दी, जिसके कारण रेल यात्री की जान बच गई. उन्होंने उनके (महिला कांस्टेबल) द्वारा दिखाई गई बहादुरी और सतर्कता की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह की कार्रवाई से हमारे रेलवे सुरक्षा बल का मनोबल बढ़ता है. (Woman Risking Her Life in a Moving Train)
ट्विटर पर देखिए वीडियो को-