Viral Video: 'जैसी करनी वैसी भरनी' दुसरे को गिराने के चक्कर में शख्स के साथ हुआ गजब का किस्सा, देखे विडियो...
Viral Video: 'Jais Karni Vais Bharni', a wonderful story happened with a person in the process of bringing down others, watch the video ... Viral Video: 'जैसी करनी वैसी भरनी' दुसरे को गिराने के चक्कर में शख्स के साथ हुआ गजब का किस्सा, देखे विडियो...
Funny Viral Video :
अगर कोई किसी के साथ बुरा करता है, तो ये कहा जाता है कि उसका हिसाब देर-सवेर किसी न किसी ढंग से हो ही जाता है. हालांकि, कभी-कभार ये हिसाब काफी झटपट हो जाता है! यकीन नहीं होता, तो वायरल हो रहे इस वीडियो को ही देख लीजिए. जिसे देखने के बाद आपके दिमाग की बत्ती भी तुंरत जल उठेगी और भी शायद किसी का बुरा करने से पहले सौ बार सोचेंगे!
कहते हैं कि कर्म करो और फल की चिंता मत करो, लेकिन भैया, जब कोई किसी के साथ बुरा करता है, तो ये भी कहा जाता है कि उसका हिसाब देर-सवेर किसी न किसी ढंग से हो ही जाता है. हालांकि, कभी-कभार ये हिसाब काफी फटाफट हो जाता है! ऐसा ही एक वीडियो आजकल ट्विटर पर वायरल हो रहा है.
यहां देखिए वीडियो
Sandeep Kumar
