Ajab Gajab Love : शख्स को अपने ही कार से हो गया इस कदर प्यार, कि कर दिया ये कारनामा, सोंच भी नही सकते, देखें तस्वीरें...
Ajab Gajab Love: A person fell in love with his own car so much that he did this feat, you can't even imagine, see pictures... Ajab Gajab Love : शख्स को अपने ही कार से हो गया इस कदर प्यार, कि कर दिया ये कारनामा, सोंच भी नही सकते, देखें तस्वीरें...




Ajab Gajab Love :
नया भारत डेस्क : आज हम आपको एक ऐसे शख्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने अपनी कार से ‘इश्क’ के चक्कर में कुछ ऐसा कारनामा किया है, जिसके बारे में जानकर लोग कह रहे हैं ‘ऐसा दीवाना नहीं देखा.’ दरअसल, ब्रिटेन के इस शख्स को एक कार इस कदर पसंद आई कि उसने उसी मॉडल की 10 गाड़ियां खरीद लीं. जी हां, आपने बिल्कुल सही पढ़ा है. इतना ही नहीं, अपने प्यार को साबित करने के लिए शख्स ने अब जो भी किया है, उसकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते हैं. (Ajab Gajab Love)
डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार, 30 वर्षीय रॉबिन बार्टले ने रिनॉल्ट की एसपेस कार के प्रति अपनी दीवानगी को अलग ही लेवल पर पहुंचा दिया है. बार्टले को इस कार से इस कदर लगाव है कि उन्होंने एक नहीं, दो नहीं बल्कि इसी मॉडल की 10 गाड़ियां खरीद लीं. अब बताइए, ऐसा कौन करता है भला. (Ajab Gajab Love)
पैर पर गुदवाया कार का टैटू
रिनॉल्ट इस कार को 1984 से बना रही है. बार्टले ने तय कर लिया था कि जब इस कार के बनने के 40 साल पूरे हो जाएंगे, तब वे अपने पैर पर इसका एक टैटू बनवाएंगे. इस शख्स की लाइफ में उसका ये शौक इतना हावी हो गया कि उसने ऐसा कर भी दिखाया है. (Ajab Gajab Love)
दोस्तों ने कहा ये पागलपन है
बार्टले ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर टैटू की फोटो शेयर कर लिखा है, कुछ दोस्तों को मेरा यह शौक मजाकिया लगा तो कुछ ने यह भी कहा कि मैं ‘सनकी’ हो गया हूं. लेकिन मैं बता दूं कि मैंने पूरे होश में यह फैसला किया था, क्योंकि मुझे एसपेस से बेइंतिहा मोहब्बत है. हालांकि, बार्टले ने अपने अपने घरवालों को इसके बारे में कुछ भी नहीं बताया है. (Ajab Gajab Love)
यहां देखें कार लवर बार्टले की तस्वीरें-