Delivery Boy Viral News : दुबई में हवा में उड़कर आते है डिलीवरी बॉय, नजारा देख आँखों पर नहीं होगा यकीन- देखें विडियो...

Delivery Boy Viral News: Delivery boys come flying in the air in Dubai, you will not believe your eyes after seeing the sight - watch video... Delivery Boy Viral News : दुबई में हवा में उड़कर आते है डिलीवरी बॉय, नजारा देख आँखों पर नहीं होगा यकीन- देखें विडियो...

Delivery Boy Viral News : दुबई में हवा में उड़कर आते है डिलीवरी बॉय, नजारा देख आँखों पर नहीं होगा यकीन- देखें विडियो...
Delivery Boy Viral News : दुबई में हवा में उड़कर आते है डिलीवरी बॉय, नजारा देख आँखों पर नहीं होगा यकीन- देखें विडियो...

Delivery Boy Viral News :

 

नया भारत डेस्क : ऑनलाइन शॉपिंग करने पर आमतौर पर तो सामान की डिलीवरी करने वाले डिलीवरी बॉय बाइक से ही आते हैं, लेकिन अगर सामान बड़ा हो, जैसे कि टीवी, फ्रिज, सोफा या फिर बेड, तो फिर डिलीवरी करने के लिए बड़ी गाड़ियां आपके घर तक आती हैं, पर ऑनलाइन डिलीवरी के मामले में दुबई कुछ ज्यादा ही एडवांस हो गया है. यहां प्रोडक्ट्स की डिलीवरी देने के लिए डिलीवरी बॉय बाइक या बड़ी गाड़ियों से नहीं आते बल्कि हवा में उड़कर आते हैं. जी हां, सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने लोगों को हैरान कर दिया है. (Delivery Boy Viral News)

दरअसल, इस वीडियो में एक डिलीवरी बॉय सामान की डिलीवरी देने के लिए पक्षियों की तरह हवा में उड़कर आता नजर आता है और फिर आराम से जमीन पर उतरकर प्रोडक्ट ग्राहक को दे देता है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक डिलीवरी बॉय कैसे हवा में उड़कर आता है, जिसे देखकर ग्राहक अपना हाथ हिलाकर उसे अपने पास बुलाता है और फिर प्रोडक्ट डिलीवर कर लेता है. दावा किया जा रहा है कि इस अनोखे तरीके से महज 15 मिनट में ग्राहकों तक प्रोडक्ट्स की डिलीवरी हो जाती है. इस ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी का नाम नून (noon) बताया जा रहा है, जो सऊदी अरब की ई-कॉमर्स कंपनी है. (Delivery Boy Viral News)

देखिए वीडियो-