Funny Viral News : केक कटने से पहले ही छीनकर खा गए दोस्त, देखते ही रह गया बर्थडे बॉय, नज़ारा देख उड़ जायेंगे आपके होश- यहाँ देखें वीडियो...

Funny Viral News: Friends snatched and ate the cake before it was cut, the birthday boy was left watching, you will be blown away by the sight – watch the video here… Funny Viral News : केक कटने से पहले ही छीनकर खा गए दोस्त, देखते ही रह गया बर्थडे बॉय, नज़ारा देख उड़ जायेंगे आपके होश- यहाँ देखें वीडियो...

Funny Viral News : केक कटने से पहले ही छीनकर खा गए दोस्त, देखते ही रह गया बर्थडे बॉय, नज़ारा देख उड़ जायेंगे आपके होश- यहाँ देखें वीडियो...
Funny Viral News : केक कटने से पहले ही छीनकर खा गए दोस्त, देखते ही रह गया बर्थडे बॉय, नज़ारा देख उड़ जायेंगे आपके होश- यहाँ देखें वीडियो...

Funny Viral News : 

 

नया भारत डेस्क : सोशल मीडिया पर हर रोज कई वीडियो देखे और अपलोड भी किए जाते हैं. इनमें कुछ तो इतने मजेदार होते हैं जो आते ही छा गए और लंबे समय तक नेटिजन की पसंद बने रहे. अभी एक ऐसा ही फनी वीडियो हर तरफ छाया हुआ है. वीडियो एक बर्थडे बॉय से जुड़ा है, जिसने अपना जन्मदिन सेलिब्रेट करने के लिए तमाम मेहमानों को इनवाइट किया. मगर जैसे ही केक काटने का टाइम आया बेचारे के साथ ऐसा कुछ हुआ, जिसे देखकर आप भी कहेंगे कि भाई ने कैसे मेहमान बुला लिए. (Funny Viral News)

केक पर टूट पड़े मेहमान

सामने आए मजेदार वीडियो में देखा जा सकता है कि बर्थडे बॉय चेयर पर आराम से बैठा है. सामने ही टेबल पर बड़ा सा केक रखा है और आसपास मेहमानों की भीड़ जमा है. केक के ऊपर कैंडल लगी है. अब जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे शख्स ने जैसे ही फूंक मारकर कैंडल बुझाई, हिला देने वाला नजारा दिखाई. दरअसल बेचारा मोमबत्ती बुझाने के बाद केक काट पाता इससे पहले ही मेहमान केक पर टूट पड़े. सेकंड भर के अंदर सारा का सारा केक साफ हो गया. (Funny Viral News)

हर तरफ छा गया वीडियो-